Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अवैध खनन कर्ताओं पर होगी कार्रवाई

अवैध खनन कर्ताओं पर होगी कार्रवाई

चरागाह भूमि पर 17 पोल की लाइन खड़ी की गई

छिपाबड़ोद तहसील,जिला बारा
राजस्थान

छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के हो रहे अवैध खनन को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल छिपाबड़ोद ओर भारतीय जनता पार्टी मंडल हरनावदा शाहजी ने छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछाड़ के गुलखेड़ी गांव में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने और खनन शकर्ताओं पर कार्यवाही करने की मांग की है भारतीय जनता पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि यह मांग उपखंड कार्यालय पर दिए गए धरने में कार्यकर्ताओं ने की इसमें बताया गया कि गुलखेड़ी गांव की चरागाह भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने शिकायत पर कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। छाबड़ा उपखंड कार्यालय पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया था। धरने में गुलखेड़ी व पछाड़ की जनता द्वारा शिकायत दी गई थी के उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र की गुल खेड़ी गांव की चरागाह भूमि में जो प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय के सामने है। 25_30 बीघा चरागाह भूमि पर किन्ही व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर चरागाह भूमि पर ट्यूबवेल लगाकर अवैध बिजली की 17 पोल की लाइन खड़ी कर दी गई है माननीय विधायक महोदय द्वारा शिकायत पर कार्यवाही चालू की गई और भारतीय जनता पार्टी मंडल छिपाबड़ोद व हरनावदा शाहजी द्वारा मांग की गई के क्षेत्र में गोचर भूमि पर इस प्रकार के अतिक्रमण व अवैध खनन कानून के खिलाफ है

जिस पर प्रशासन मौन है इस प्रकार अवैध खनन और अतिक्रमण बड़े तो चरागाह भूमि खत्म हो जाएगी अतः क्षेत्र में इस तरह के व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही हो अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा मांग करने वाले पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी मंडल छिपाबड़ोद मुरारी लाल नागर भारतीय जनता पार्टी मंडल हरनावदा शाहजी हेमंत कुमार दोलिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छिपाबड़ोद जितेश मेहता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरनावदा शाहजी जितेंद्र गोयल जिला परिषद सदस्य नरेश मीणा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर महामंत्री सत्यनारायण मालव मुकेश नागर जिला मोर्चा उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अशोक पारिक अंकुर गुप्ता शिवनारायण नामदेव नगर अध्यक्ष अर्जुन सोनी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओम नामदेव अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आमीन भाई आईटी सेल प्रभारी महेंद्र नागर पुर्व उप-सरपंच सत्यनारायण मेहता गुलखेड़ी छोटूलाल नागर पछाड़ सोनू गुर्जर हरनावदा जागीर पूर्व मंडल अध्यक्ष छबड़ा नीरंजंन भोला युवा मोर्चा हरिओम नागर छबड़ा आदि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बयान जारी किया गया।

रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply