Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / मोहम्मद रफ़ी जन्मदिवस 24 दिसंबर-कविता मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन पर, उनके हिन्दी सिनेमा जगत में श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक बनकर जो गायकी का स्वर्णयुग दिया ओर अपनी आवाज की मधुरता और परास की अधिकता के लिए इन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था।यो उनके जीवन और उनकी अद्धभुत गायकी का संगीत के श्रोताओं की दुनियां पर पड़े प्रभाव को अपनी कविता के माध्यम से स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी कहते है कि,,

मोहम्मद रफ़ी जन्मदिवस 24 दिसंबर-कविता मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन पर, उनके हिन्दी सिनेमा जगत में श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक बनकर जो गायकी का स्वर्णयुग दिया ओर अपनी आवाज की मधुरता और परास की अधिकता के लिए इन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था।यो उनके जीवन और उनकी अद्धभुत गायकी का संगीत के श्रोताओं की दुनियां पर पड़े प्रभाव को अपनी कविता के माध्यम से स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी कहते है कि,,

गूंजते रहेंगे हर दिल में
तेरे गाये तरन्नुम नग़मे।
मिटाते ग़म बढा मोशक़ी जिंदगी
गलफ़्त से महफ़ूज रख दिले सदमें।।
हर दिले अज़ीज हो तुम
मुस्कराहट भरती तदबीर हो तुम।
अदा हर तरहां की आवाज़ ए फ़न
जगा देते हर ज़हन गुलबीर हो तुम।।
हर नगमें भरे अपने दिले तसल्ली
उड़ा कर ज़माने गम ए खिल्ली।
दिखा हर लवजों को रवानगी दे
ख्वाब बसाते हर जनाब बसे शेखचिल्ली।।
याद दिलाते इश्के मंजिल
की कहां तक निभता संगदिल।
मिटने की चाह को आवाज़ दे जी
आसान बना दिया वो कहना मुश्किल।।
आवाज को रब तक दे बुलंदी
रफ़ी नाम जीया इस दुनियां।
हर रूह को फ़ना होने तक दे
अपनी इश्क़ ए आवाज़ भर तसल्ली।।
दिल एक महोब्बत दरिया है
साहिल बने हर दिल हर किनारे।
इस पार उस पार दोनों जीते कैसे
बिन हारे बन हर दिले सहारे।।
आंशू बहा दिए रुके दिल के
मुस्करा खिलखिला बहार बन खिल के।
आंखों की नमी बदल दी सजीली कर
होठों पे शबनमी घुला जाम झलके।।
जगा दिए अरमां जला बुझे दीये
रागों की ज्योतिर्मयी लहरों पर चढ़।
अलाप से हुंकार ओर कसक खुमार
प्यार की बाज़ी को ज़माने बढा।।
रोज तुम्हीं अज़ान से होता सवेरा
हर दिल उम्मीदों का बसता बसेरा।
मुझे भी मिलेगा मेरा हमदम
रफ़ी तुम मुबारक हमें महोब्बते कसेरा।।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

जोगलखोरी येथे भिल्ल समाजाचे आदिवासी  वृद्ध व विधवा महिलांना शासकीय योजनेचा लाभ

भुसावळ तालुक्यातील जोगलखोरी येथील भिल्ल समाजाचे आदिवासी वृद्ध व विधवा महिलांना भुसावळ तालुका महसुल प्रशासनाने …

Leave a Reply