साबला,डूंगरपुर(राजस्थान)
जिले की पंचायत समिति साबला के ग्राम पंचायत निठाउवा में गुरूवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने ग्रामीणों से अपने राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड की सीडिंग कराने की भी जानकारी दी।
चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीेपेन्द्र सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी नरेगा में सौ दिन का रोजगार प्राप्त करने हेतु टास्क पूरे करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्य, सामाजिक कार्य के साथ-साथ मुर्गीघर, पशुघर, नहर बनाना, मेड बंदी, पौधारोपण, केटल शेड निर्माण का कार्य भी प्रस्ताव लेकर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मॉडल तालाब और खेल मैदान का कार्य भी गांव में स्वीकृत है।
चौपाल में ग्रामवासियों के द्वारा बिजली की आवाजाही तथा कनेक्शन की परिवेदना को प्रस्तुत किया।
चौपाल में ग्रामवासियों ने कहा कि दिन भर बिजली रहती है, शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है ।
इस पर जिला कलक्टर ओला ने सहायक अभियंता को बिजली कार्मिक लाईनमेन को नोटिस देने के निर्देश दिये।
केटल शेड भगुतान, बिजली कनेक्शन, पेंशन दिलवाने, इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने, पीएचसी सड़क मार्ग पर सीसी सड़क बनाकर मरमम्त करवाने आदि के संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई जिस पर जिला कलक्टर ओला ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निस्तारण के दिशा निर्देश प्रदान किये।
गांव के पंचायत समिति सदस्य भगवतीलाल बुनकर ने सालमगढ़, निठाउवा, माताजी फला, गडा, गामडी में पेयजल टंकी बनवाने की बात कही।
इस पर जिला कलक्टर ओला ने सहायक अभियंता से मौका देखकर पेयजल समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिये।
चौपाल में की मांग की
रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी बंशीलाल सुथार, विकास अधिकारी नवीन कुमावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक अशोक शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार, जलदाय विभाग के प्रमोद वर्मा, बाल विकास उप निदेशक शकुन्तला जोशी, सीडीपीओ प्रेमलता जैन, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अभियंता वीके दोशी, कृषि विभाग के धनश्याम सिंह, जल संसाधन के योगेश जोशी, शिक्षा विभाग के नवनीत जैन, सीबीईओ सुखदेव मीणा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली