डूंगरपुर,राजस्थान
राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माध्यम से 1362 कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभांरभ किया।
इस अवसर पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग की वर्चुल बैठक में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डंूगरपुर में प्रभारी एवं राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, टीएडी राज्यमंत्री अर्जुनलाल बामणिया, विधायक गणेश घोघरा, संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने भाग लिया।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य भर के विभागों में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव के उपाय बताते हुए आमजन को मार्गदर्शन देते हुए सहयोग प्रदान किया।
उन्होंने कहा विगत दो वर्षो में राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास करने तथा जन घोषणा के कार्यो को पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के साथ लॉकडाउन होते हुए भी विकास के कार्यो को सभी के सहयोग से पुरा किया गया।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को एक हजार तीन सौ 62 योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास कर राज्य को विकास की सौगात प्रदान की।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोगों को सड़क, पानी ओर बिजली को लेकर कई योजनाओं को बनाकर इनकी क्रियान्विति की गई,
जिससे आम लोगों को राहत मिल सकें। इसके लिए पब्लिक वेलफेयर को लेकर राजस्थान में जनकल्याण पोर्टल का लोकार्पण किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देशभर में राजस्थान में किये गये बचाव एवं राहत कार्यो की सराहना हुई है।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रद्यु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 02 मार्च 2020 में पहला कोविड संक्रमित आया था, उसकी जांच में संक्रमण की पुष्टि होते ही राज्य भर में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर संक्रमण बचाव के उपाय के बारे में सभी जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर संक्रमण बचाव की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि नौ महीने में राज्य भर में लगभग एक सौ पचास वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर सतत मॉनिटरिंग की गई, जिससे राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में प्रयास श्रेष्ठ रहें।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऑक्सीजन, सिलेण्डर, वेन्टिलेंटर, ऑक्सीजन पाईप लाईन एवं जांच की सुविधाएं एवं चिकित्सा संसाधन लगभग सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाये गये।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 से 16 मेडिकल कॉलेज खोले गये।
पांच मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट शुरू किये गये।
वीडियों कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है।
कोविड में भी राज्य भर में अध्ययन ओर अध्यापन का कार्य कोविड-19 का पालन करते हुए जारी रहा। एनसीआरटी पाठ्यक्रम शुरू करने से छात्ऱ-छात्राओं को विकल्पों में अवसर प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की बेहतर शिक्षा से छिपी हुए प्रतिभाओ को अवसर मिलते है।
बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्र कुमार परमार, अंशुमाला पंचाल, गौरव यादव,रतनलाल पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
राजस्थान ब्यूरो चीफ जगदीश तेली
खबर24एक्सप्रेस डुंगरपुर,राजस्थान