डुंगरपुर, राजस्थान
राजस्थान पुलिस महानिदेशक वीसी आयोजित,सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश
पुलिस महानिदेशक एम.एन.लाठर ने बताया कि ट्विटर से राजस्थान पुलिस को जोडा जाएगा।
प्रदेश मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सोशल मीडिया पोर्टल लांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं ट्विटर से आमजन जुडा है। राजस्थान राज्य में एक लाख 10 हजार पुलिस कर्मी है, जिन्हें सभी को सोशल मीडिया और ट्विटर से भी जोडना है।
उन्होंने बताया कि अच्छे कार्यो के साथ अपनी प्रगति एवं ट्वििटर व सोशल मीडिया पर डाली गई समस्याओं का त्वरित निदान करते हुए साधारण भाषा में इसका जवाब सोशल मीडिया पर ट्वीट करना है।
ट्विटर में क्राईम-ट्राफिक समस्याओं को सुना जायें और सोशल मीडिया सेल को प्रभावी बनाते हुए उसकी मॉनिटरिंग का कार्य किया जायें।
उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप पर 34 करोड़ और सोशल मीडिया से 32 करोड़ लोग जुडे हुए है। फंेक न्यूज को लेकर भी मॉनिटरिंग की जाकर उसे ट्वीट किया जायें।
उन्होंने कहा कि समस्याओं और शिकायतों के सोशल मीडिया पर वायरल होने से पूर्व उसका निदान करने और संज्ञान का कार्य किया जायें।
वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गणपती महावर मौजूद रहें।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली