डूंगरपुर,राजस्थान
भारत सरकार की वन नेशन वन राशनकार्ड योजनान्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड धारकों के प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग करवाई गई है।
जिला कलक्टर (रसद) सुरेश कुमार ओला ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये है कि आधार सीडिंग से शेष रहे सदस्यों की सम्पूर्ण सूची समस्त राशन डीलर्स को उपलब्ध करवा दी गई है।
उक्त समस्त शेष रहे सदस्यों की आधार सीडिंग हेतु ग्राम स्तर के समस्त कर्मचारी पटवारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीईईओ, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, को संयुक्त रूप से ग्राम पंचायतवार दल गठित कर निर्देशित किया गया है कि आधार सीडिंग से वंचित रहे व्यक्तियों की आधार सीडिंग संबंधित ई-मित्र के माध्यम से 30 नवम्बर तक शत प्रतिशत करवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से प्रतिदिन 100 व्यक्तियों की आधार सीडिंग करवाकर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिये है।
इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी विपिन जैन को डीलरवाईज दैनिक आधार सीडिंग की प्रगति एवं आधार सीडिंग में उदासीन, लापरवाही बरतने वाले डीलर्स की सूचना तैयार करने के निर्देश दिये।
जिले के युवाओं, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान कर जिले को सम्पूर्ण रूप से शत प्रतिशत आधार सीडिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिये है।
सभी ई-मित्रों को आधार सीडिंग कार्य प्राथमिकता से करने एवं कोई भी शुल्क वसूल नहीं करने के निर्देश दिये है।
जिला स्तर पर आधार सीडिंग की दैनिक रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिये है।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली