Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / निर्वाचन कार्यों में न बरतें कोई कोताही: जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने दिशा निर्देश,पंचायती राज आम चुनाव 2020 प्रकोष्ठ प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

निर्वाचन कार्यों में न बरतें कोई कोताही: जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने दिशा निर्देश,पंचायती राज आम चुनाव 2020 प्रकोष्ठ प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपुर,राजस्थान

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने पंचायत राज चुनाव 2020 संे संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठ अधिकारियों व प्रभारियों को आह्वान किया है, वे 20 नवम्बर तक अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यो को इस प्रकार निरूपित करें कि चुनाव प्रक्रिया से जुडे किसी भी कर्मचारी को परेशानी न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने गुरूवार को आयोजित समीक्षा बैठक में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठो के अधिकारियो से एक-एक प्रकोष्ठवार अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवं उसमें सुधार के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को कहा कि चुनाव में आने वाले कर्मचारियों को क्या-क्या समस्याएं आ सकती है,

उसका स्वयं आकलन करें तथा अपने आप को उस चुनाव कार्मिक के स्थान पर रख देखे तो समस्त समस्याओं का स्वत ही समाधान हो जाएगा। उन्होंने ईवीएम, सांख्यिकी, वाहन व्यवस्था, भुगतान व्यवस्था, रूट चार्ट, वेलफेयर आदि प्रकोष्ठों में अपेक्षित सुधार के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई कर्मचारी अपनी कार्य में कोताही नहीं बरते।
बैठक के प्रारम्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकोष्ठों एवं उससे जुडे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी तथा प्रत्येक प्रकोष्ठ के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने मतदान दलों के प्रशिक्षण, बूथ अनुसार रूट चार्ट आदि के बारे में जानकारी दी।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने मतदान दल, मतगणना दलों के गठन, प्रशिक्षण की व्यवस्था, वाहनों के अधिग्रहण, मतगणना दलों, अभिकताओं तथा मतगणना से जुडे अन्य कार्मिकों के प्रवेश पत्र जारी करना आदि के बारे में जानकारी दी।

बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के मतदान दल तथा मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, शिकायत निराकरण, आदर्श आचार सहिता, संपत्ति विरूपण रोकथाम ,वीडियोग्राफी, स्वीप प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ ,वेयर हाउस प्रभारी, ईवीएम ,वीवीपेट चुनाव संचालन प्रकोष्ठ ,प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ,निर्वाचन अनुभाग ,लेखा प्रकोष्ठ उम्मीदवारों का लेखा प्रकोष्ठ ,न्याय एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ मतप्रत्र, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति तैयारी प्रकोष्ठ एवं ईवीएम संबंधित कार्य मतदान दल भुगतान प्रकोष्ठ, वाहन किराया भुगतान प्रकोष्ठ, रूट चार्ट चौकपोस्ट प्रकोष्ठ, डाक मत पत्र ईडीसी प्रकोष्ठ, चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ, रसद पीओएल प्रकोष्ठ, अभियोजन प्रकोष्ठ, न्याय प्रकोष्ठ, के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, चुनाव निर्देशिका प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ, कार्यालय व्यवस्था नाम निर्देशन प्रकोष्ठ, कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, विद्युत व्यवस्था प्रकोष्ठ, चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान कर्मियों के लिये वेलफेयर ऑफिसर, आरओ स्टॉफ, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ, क्रिटीकल वनरेबल मतदान केन्द्र प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपेट एफएलसी प्रकोष्ठ, क्रिटीकल वनरेबल, बूथ मेनेजमेन्ट प्रकोष्ठ, कोविड प्रकोष्ठों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

डुंगरपुर राजस्थान
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली

Follow us :

Check Also

राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा, खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, इसके बाद जो हुआ उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp
%d bloggers like this: