रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद पर हो रहे चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से कड़े वोटो से जीत कर राष्ट्रपति पद को हासिल कर लिया, इस ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्मित राष्ट्रपति ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए, कहा कि हमे आपसी मतभेद छोड़ कर एक राष्ट्र की नीति पर साथ काम करना चहिये और अखंडता के साथ रहना चाहिए।
जोबाइडेन राष्ट्रपति बनने के बाद वाइट हाउस में रहेंगे, ये अमेरिका इतिहास में सबसे उम्रदराज व्यक्ति जिनकी उम्र 77 वर्ष है, और इन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा की वह विदेश नीति पर ध्यान देंगे और भारत के साथ अपने सम्बन्ध औए मजबूत करेंगे।
जोबाइडेन अमेरिका राष्ट्रपति बनने से पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर स्थित थे, जो बाइडेन के कार्यकाल में भारतवंशी कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद पर विदयमान है।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।