अजय देवगन की आगमी फ़िल्म ट्रिपल आर जिसके निर्देशक एसएस राजमौली है, इस फ़िल्म को लेकर बीजेपी प्रमुख बंडी संजय ने अजय देवगन को धमकी दी है और कहा है कि थियेटर फूंक देंगे।
दरअसल मामला यह है कि फ़िल्म में एक सीन को लेकर बवाल हुआ है, जिसमे आदिवासी नेता कोमाराम को सफ़ेद टोपी पहने हुए दिखाया, जिसपर विवाद हुआ है परन्तु निर्देशक ने इस सीन को हटाने से मना कर दिया जिससे बीजेपी प्रमुख गुस्सा हो गए और धमकी दे दी।
आदिवासी नेता कोमाराम भीम दरअसल इन्होंने हैदराबाद निजाम के खिलाफ संघर्ष किया था और लड़ाई लड़ी थी, उनकी कई बड़ी इलाको में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश महाराष्ट्र आदि में भगवान की तरह पूजा जाता है।
बीजेपी प्रमुख ने एक बैठक ने इस बात को रखते हुए निर्देशक राजमौली को धमकी दी है कि अगर यह सीन नही हटाया, थियेटर को फूक देंगे।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।