डूंगरपुर,राजस्थान
पंचायत राज आम चुनाव को लेकर उप निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियों, व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रकोष्ठ ़द्वारा अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक में उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने मतदान दल गठन, एमसी स्वीप, यातायात, आदर्श आचार संहिता, शिकायत निराकरण आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की।
उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने मतदान दलों के प्रशिक्षण, बूथ अनुसार रूट चार्ट आदि के बारे में जानकारी दी।
बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के मतदान दल तथा मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ शिकायत निराकरण आदर्श आचार सहिता संपत्ति विरूपण रोकथाम वीडियोग्राफी स्वीप प्रकोष्ठ यातायात प्रकोष्ठ वेयर हाउस प्रभारी ईवीएम वीवीपेट चुनाव संचालन प्रकोष्ठ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ उम्मीदवारों का लेखा प्रकोष्ठ न्याय एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ मतप्रत्र, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति तैयारी प्रकोष्ठ एवं ईवीएम संबंधित कार्य मतदान दल भुगतान प्रकोष्ठ, वाहन किराया भुगतान प्रकोष्ठ, रूट चार्ट चैकपोस्ट प्रकोष्ठ, डाक मत पत्र ईडीसी प्रकोष्ठ, चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ, रसद पीओएल प्रकोष्ठ, अभियोजन प्रकोष्ठ, न्याय प्रकोष्ठ, के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, चुनाव निर्देशिका प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ, कार्यालय व्यवस्था नाम निर्देशन प्रकोष्ठ, कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, विद्युत व्यवस्था प्रकोष्ठ, चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान कर्मियों के लिये वेलफेयर ऑफिसर, आरओ स्टॉफ, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ, क्रिटीकल वनरेबल मतदान केन्द्र प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपेट एफएलसी प्रकोष्ठ, क्रिटीकल वनरेबल, बूथ मेनेजमेन्ट प्रकोष्ठ, कोविड प्रकोष्ठों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली