Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / योगी सरकार ने फर्जी शिक्षको पर की सख्त कार्यवाही, कई लोगो को किया निलंबित।

योगी सरकार ने फर्जी शिक्षको पर की सख्त कार्यवाही, कई लोगो को किया निलंबित।

कहते है शिक्षक ही अपने विद्यार्थियों को गढ़ने का काम करता है, और अगर शिक्षक ही नकली  हो तो क्या करेंगे, इसी को देखते हुए योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश के इटावा में फ़र्जी डिग्री लेकर पढ़ाने वाले शिक्षकों को निलंबित किया और इस फर्जीवाड़े के लिए उन पर सख्त कार्यवाही भी की।


इस फर्जीवाड़े की लिस्ट में योगी सरकार ने बहुत सारे शिक्षकों को खड़ा किया है और इस तरह किसी भी काम की आगे चेतावनी दी है योगी सरकार ने सभी को सख्ती से लिया।
दरअसल, यह नकली शिक्षक किसी और परीक्षा को पास करके शिक्षको की उपाधि लेकर बैठे है और इनकी नकली  डिग्री में इन लोगो ने नाम और रोल नंबर किसी और का प्रयोग किया है जिसका खुलासा जानकारी लेते समय हुआ।

रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply