दिन प्रतिदिन बलात्कार और महिला उत्पीड़न जैसी घटनाएं सामने आ रही है, देश का कोई नही कोना क्यो न हो चाहे यूपी हो या अन्य कोई भी राज्य महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और शोषण में हर राज्य सबसे आगे है।
इसी तरह की एक घटना सामने आई है, बिहार के जहानाबाद क्षेत्र की जहाँ पर युवती की अश्लील वीडियो दिखा कर बदनामी कराने की धमकी देकर डरा कर, युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।
डरी सहमी युवती जब गम्भीर हालत में अपने घर पहुची तो घरवालों ने उसकी हालत से उसके साथ घटित घटना का अंदाजा लगाया और उससे पूछताछ भी की, युवती के द्वारा सब बताने के बाद परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज की।
पुलिस ने मौका रहते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और दो की तलाश अभी भी जारी है, युवती को जल्दी ही आरोपियों को।पकड़ लेने का आश्वासन दिया गया और पुलिस अभी जांच में लगी हुई है।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा