Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / लोगो में कोरोना की दूसरी लहर से दहशत, कर रहे पलायन।

लोगो में कोरोना की दूसरी लहर से दहशत, कर रहे पलायन।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से फ्रांस की राजधानी पेरिस में लोग दहशत का शिकार हो रहे है, जिसके कारण लोग शहर से गांव की तरफ पलायन कर रहे है, परन्तु इस भयावह आकंड़ों के पीछे  लोगो की लापरवाही ही है जो अब दहशत का रूप ले रही है।


इस खतरनाक लहर की एक सबसे बड़ी वजह है, सर्दियां जिसके कारण संक्रमित आंकड़ो में प्रसार होने का अंदाजा वैज्ञानिकों द्वारा लगाया गया है, इस साल के आखिरी महीनों को और खतरनाक बताया गया है।
ब्रिटेन और जर्मनी के लोगो का पलायन करने का एक मुख्य कारण यह है कि वहाँ की सरकार ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एक महीने की पूर्णबन्दी का आदेश दिया है, कहीं पर पूर्ण है तो कहीं आंशिक।

रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply