दीवाली का त्यौहार ज्यो -ज्यो नजदीक आ रहा है, उसी तरह लोगो मे खुशी साफ नजर आ रही है, खासकर बच्चों में दीवाली की एक झलक बनी हुई है कि दीवाली पटाखों का त्यौहार है जिसके चलते बच्चे चोरी – छुपे पटाखों की खरीद करते है और जलाते है जिसके कारण उन्हें चोट भी लगती है ऐसा ही एक मामला ओम कालोनी, बख्तावर पुर की है, जहाँ 9 वर्षीय प्रिंस दास स्टील के ग्लास पर पटाखा रखकर जल रहा था, पटाखा न जलने पर जब वह ग्लास के पास गया तो धमाका हो गया जिसके कारण स्टील के टुकड़े बच्चे के शरीर मे घुसने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
परिजनों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुचाया और डॉक्टर की जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने तफ्तीश की जिससे पता लगा कि पटाखों पर किसी भी तरह की कोई भी बंदिश नही है, दुकानों में अभी भी चोरी से पटाखों की खरीद हो रही है अब पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।