पिछले कुछ दिनो से भारत की शानदार गायिका नेहा कक्कर की शादी बहुत चर्चा में रही, अपनी कला से नाम शोहरत हासिल कर करने वाली ये खूबसूरत गायिका कल यानि 24 अक्टूबर को शादी जैसे रिश्ते में बंध गई, रोहनप्रीत और नेहा कक्कर की ये जोड़ी सबके दिलों में बस रही है।
नेहा कक्कर ने अपनी शादी की सारी रस्मो की तस्वीरों को अपने इंस्ट्राग्राम पर साझा किया है, उसमे उनकी खुशी साफ प्रदर्शित हो रही है, नेहा अपनी सभी रस्मो में बेहद खूबसूरत लग रही है और उत्साहित भी, उनकी हँसी से पूरे दुल्हन लुक में चार चांद लग रहे है।
नेहुप्रीत की इस शानदार जोड़ी को फ़िल्म के सभी सितारे बहुत सारी शुभकामनाएं दे रहे है, शादी दिल्ली में आयोजित की गई थी परन्तु शादी के भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया है जिसमे फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे मौजूद होंगे।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा