देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री एसएन विनोद जी की पत्नी की चौदहवीं में शामिल हुए देश के बड़े नेता, व मंत्री, आदरणीय माता जी का 19 जुलाई को हुआ था निधन, इस दौरान श्री विनोद जी के के घर आकर श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ बीके उपाध्याय व महाराष्ट्र के कई मंत्री व विधायक शामिल रहे।

बता दें कि 19 जुलाई को भारत के प्रख्यात पत्रकार श्री एसएन विनोद जी की पत्नी का निधन हो गया था वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
आदरणीय माता जी के निधन के बाद देश की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया और साथ ही श्री विनोद जी व उनके परिवार को सांत्वना भी दी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर के पुलिस कमिश्नर बीके उपाध्याय, महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री डा. नितिन राऊत, पूर्व मंत्री डा.सतीश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक डा.गिरीश गांधी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मैत्र, जोसेफ राव, विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी, मंत्री सुनील केदार, ल़ोकमत मीडिया ग्रुप के चेयरमैन विजय बाबू दर्डा व लोकमत के निदेशक अशोक जैन श्रदांजलि देने के लिए श्री विनोद जी के आवास पर आये।
कल यानि 1 अगस्त को चौदहवी में श्रद्धांजलि देने के लिए महाराष्ट्र केबिनेट के मिनिस्टर अनिल परब, आमदार दुष्यंत चतुर्वेदी, पुलिस कमिश्नर डॉ बीके उपाध्याय, अस्सिटेंट पुलिस कमिश्नर नीलेश भरने, खासदार कृपाल तुमाने, आमदार प्रकाश गजभिये, आमदार आशीष जैसवाल, पूर्ती ग्रुप के चेयरमैन मनीष मेहता, दीपेन अग्रवाल, नवनीत सिंह तुली, विशाल मुत्तेमवार, सचिन दुबे, ख़बर 24 एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर मनीष कुमार अंकुर व ख़बर 24 एक्सप्रेस के टीम मेम्बर श्री विनोद जी के निवास स्थान पर उपस्थित रहे।
कोरोनाकाल की वजह से जो नहीं आ पाए उन्होंने फ़ोन पर श्री विनोद जी को सांत्वना दी।
तमिलनाडू के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व सांसद व मशहूर अभिनेता सत्रुघन सिन्हा, बिहार के प्रमुख समाजसेवी विजय शर्मा, फ़िल्म जगत के बड़े दिग्गज़ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, डिस्ट्रीब्यूटर पहलाज निहलानी, सरबजीत, मेरीकॉम, अलीगढ़ जैसी फ़िल्म बनाने वाले संदीप सिंह, जानेमाने प्रोड्यूसर डायरेक्टर, डिस्ट्रीब्यूटर धनंजय गलानी, भारत के बड़े दिग्गज़ पत्रकारों व साहित्यकारों ने आदरणीय श्री विनोद जी को फ़ोन पर सांत्वना दी व आदरणीय माता जी के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
आदरणीय श्री एसएन विनोद के 3 पुत्र हैं, सबसे बड़े पुत्र व पुत्रवधु कुमार निलाभ विनोद सिन्हा पुत्रवधु मृदुला, पुत्र निबंध विनोद सिन्हा पुत्रवधु तपस्या, पुत्र अनुभव विनोद सिन्हा पुत्रवधु श्वेता, व बच्चे परी, हिया, बाला, नायशा, शिवा, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने मिलकर आदरणीय माता शोभा जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।