पकड़ा गया 8 पुलिसवालों का हत्यारा दुर्दांत आतंकी विकास दुबे, सातवें दिन फिल्मी अंदाज में उज्जैन के महाकाल मंदिर में किया आत्मसमर्पण, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास दुबे ने महाकाल मंदिर में चिल्ला- चिल्लाकर कहा “जानते हो मैं विकास दुबे हूँ”। इसके बाद महाकाल के सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को बुला लिया और उसे गिरफ्तार करवा दिया, बता दें कि यूपी पुलिस की 100 टीमें 10000 पुलिस वाले इस आतंकी की खोज में लगे थे… पुलिस विकास को पकड़कर एमपी पुलिस अपने साथ ले गयी है

8 पुलिसवालों का हत्यारा दुर्दांत आतंकी विकास दुबे को आखिरकार उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार सुबह विकास के दाएं हाथ अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया गया था और उसके दो और साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।
कानपुर गोलीकांड के सातवें दिन कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने फिल्मी अंदाज में मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में आत्मसमर्पण कर दिया। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार विकास दुबे ने महाकाल मंदिर के गार्ड से चिल्ला- चिल्लाकर कहा कि जानते हो मैं विकास दुबे हूं। इसके बाद महाकाल के सुरक्षा गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़कर मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया।
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दुबे की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि की है। फिलहाल उज्जैन के फ्रीगंज थाने से उसे किसी गुमनाम स्थान पर ले जाया गया है। इसके अलावा यूपी पुलिस की एक टीम भी उज्जैन रवाना हो चुकी है।
बता दें कि इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की 100 टीमें गठित की गई थीं जिनमें 10000 पुलिसवाले थे। साथ ही यूपी से लगे राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, बिहार इत्यादि के बॉर्डर पर इन राज्यों की पुलिस भी अलर्ट पर थी। लेकिन विकास दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया।
रिपोर्ट : ख़बर 24 एक्सप्रेस