Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / सूर्य महाग्रहण के बाद के 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, बता रहे हैं सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

सूर्य महाग्रहण के बाद के 12 राशियों पर प्रभाव क्या पड़ेगा, बता रहे हैं सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

26 दिसंबर को पड़ा सूर्यग्रहण अब खत्म हो गया है ओर भारत में लगभग 11 बजे तक सूर्यग्रहण पड़ा, जिसे आमभाषा में कंकड़ सूर्य ग्रहण कहा जाता है। इस ग्रहण को भारत के अलावा पूर्वी अफ्रीका, एशिया, पूर्वी यूरोप तथा उत्तरी तथा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ओर अफगान आदि में को देखा गया। इस साल इस सूर्यग्रहण को महासूर्यग्रहण की संज्ञा भी दी गई है, क्योंकि इस बार सूर्यग्रहण पर 296 साल बाद अनूठा संयोग बना था। इस सूर्यग्रहण पर धनु राशि में सूर्य, चंद्र, बृहस्पति, शनि, बुध और केतु यह ग्रह विराजमान रहे। ये ज्योतिषीय ज्ञान के अनुसार अद्भुत संयोग है और ऐसा पिछली तीन पीढ़ियों के जीवनकाल में देखनेमें कभी नहीं रहा है। इसके अलावा राहु ग्रह का प्रभाव भी होने से 7 ग्रहों का महासंयोग बना हुआ था। महत्त्वपूर्ण बात यह भी थी कि सूर्य, चंद्रमा, बुध और बृहस्पति चारों ग्रह मूल नक्षत्र में ही स्थित हैं, जिसके कारण से ग्रहों का यह महागठबंधन योग सभी राशियों पर अनेक भिन्न प्रकार के परिणाम खिलाने में सक्षम है।


अनुभव की बात यह है कि, धनु राशि में छह ग्रहों वाले ऐसे सूर्यग्रहण का दुर्लभ योग अब 559 साल बाद 9 जनवरी 2578 को बनेगा,तब जाने कौन देखे या तब क्या घटित हो। उस समय सूर्य, बुध, गुरु, शनि, चंद्र और केतु धनु राशि में रहेंगे, राहु की दृष्टि के साथ सूर्य ग्रहण होगा।जो नवीन युग परिवतर्न करेगा।
12 राशियों पर इस सूर्य ग्रहण का लगभग 6 महीने तक प्रभाव रहेगा यो..

मेष राशि:-
मेष राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण का मूल प्रभाव नवम भाव पर पड़ेगा,जिसके कारण उन्हें भाग्य की कमी का बड़ा भारी अनुभव होगा और समय समय पर उनके साथ मानहानि होने की संभावना बनेगी। इसके अतिरिक्त उनके संतान संबंधित समस्याएं भी अनेक क्षेत्र में परेशान कर सकती है।यो प्रातः उठकर व्यायाम और रेहि क्रियायोग अभ्यास व ध्यान करें।

वृषभ राशि:-
वृषभ राशि के लिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव अष्टम भाव में रहेगा, जिसके परिणाम स्वरूप आपको विशेष रूप से अचानक से शारीरिक कष्ट ओर गुप्तांग व वाहन से हानि होने की संभावना रहेगी। इसलिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें और खान-पान ओर दवाई पर भी पूरा ध्यान दें। आपके गृहस्थी व प्रेम सुख में कमी आएगी और अचानक प्रमोशन या पद हानि सम्भव है।

मिथुन राशि:-

मिथुन राशि के सप्तम भाव में सूर्य ग्रहण होने से आपकी पार्टनरशिप ओर खास मित्रता व दांपत्य जीवन में समस्याएं आ सकती हैं और विशेष कर आपके जीवन साथी का स्वास्थ हानि की आशंका होगी।दिया धन फंस सकता है यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय करते हैं तो उसमें उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। अपने प्रयासों में ज्यादा से ज्यादा वृद्धि करें और अपने परिजन व भाई बहनों का संग देते हुए उनका ख्याल रखें।

कर्क राशि:-

कर्क राशि के छठे भाव में सूर्य ग्रहण लगने से आपके लिए इस ग्रहण का फल अच्छा रहने वाला है और आपको ननसाल से या किसी रिश्तेदारी से अचानक सुख ओर कोई मध्यायु के व्यक्ति की ओर से दुखद खबर की प्राप्ति होगी। आप अपने गुप्त प्रत्यक्ष शत्रुओं पर हावी रहेंगे और साथ ही साथ पुराने या नए कार्य से काफी धन आगमन की संभावनाएं भी प्रबल होंगी। आपके व्यक्तिगत कुटुंब में कोई अच्छा सहयोगी ओर प्रसन्नता का समाचार प्राप्त हो सकता है।

सिंह राशि:-

सिंह राशि के पंचम भाव में सूर्य ग्रहण पड़ेगा जिसके कारण आपके शिष्य ओर नई शिक्षा व शैक्षिक विषय व अध्ययन और संतान संबंधी चिंताएं आपको काफी परेशान रहेंगी और धन आगमन के लिए भी आपको अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। आपकी राशि का स्वामी सूर्य ही है जिसकी वजह से ग्रहण होने के कारण आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा और गुरु ग्रह के प्रभाव से आपके उच्चाधिकारी की अप्रत्यक्ष नाराजगी से आपके मान सम्मान में कमी होगी।

कन्या राशि:-

कन्या राशि मे सूर्य ग्रहण का प्रभाव चतुर्थ भाव में होगा, जिससे आपको विशेष रूप से माता और सास का स्वस्थ व वाहन के साथ आपकी पूजापाठ में विघ्न परिवतर्न से हानि ओर पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है, ऐसी स्थिति में आपको अपने कार्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।वाहन देख कर चलाये।

तुला राशि:-

ये सूर्य ग्रहण आपकी राशि से तीसरे भाव यानी बड़े भाई व बेटे बेटी और आपके पराक्रम पर विशेष रूप से प्रभाव डालेगा,यो बहुत कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है और उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। हालांकि आपको धन प्राप्ति होगी और सरकारी क्षेत्र से भी अचानक लाभ होने की संभावना बनेगी। यदि आप विदेशी सम्बन्धों से आमदनी का कारण बना सकते हैं या आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं तो आपके लिए इस ग्रहण का फल अनेक प्रकार से अच्छा रहेगा।

वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशि में ये सूर्य ग्रहण दूसरे भाव की राशि में प्रभाव होने से आपके परिचित ओर सुसराल ओर कुटुंब की ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ सकती है। बातें करते में व्यर्थ के वाद तर्क में नहीं पड़े,नहीं तो आपके लिए कई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में भी अचानक विध्न पड़ने से कईं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने दवाई में बदलाव नहीं करके, खान-पान पर ही विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होती।

धनु राशि:-

धनु राशि पर पड़ने वाला यह दूसरा ग्रहण है इसे पूर्व आप पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव भी अधिकतर नकारात्मक ही पड़ा है।ओर अब भी आप अपना विशेष रुप से ध्यान रखें, क्योंकि किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट अथवा दुर्घटना होने की संभावना रहेगी और सिर दर्द बना रहेगा। आपको प्रातः ओर कब समय मिले व्यायाम करना चाहिए।म्यूजिक सुनते या एल्कोहल पीते वाहन नहीं चलाएँ।

मकर राशि:-

मकर राशि के बारहवें भाव में सूर्य ग्रहण के कारण आपको मान हानि के साथ ही धन हानि होने के भी प्रबल योग बनेंगे। इसके अचानक आये कार्यों में धन व्यय होने की भी संभावना बनेगी।अचानक आयी यात्राओं से बच कर रहें और किसी भी यात्रा पर जाने से पूर्व पूरी तैयारी से जाएं।अधिकारियों से बनाकर रखें और अपने काम का फिर से निरक्षण करें तो लाभ होगा।

कुम्भ राशि:-

कुम्भ राशि मे सूर्य ग्रहण का 11वें भाव में प्रभाव रहेगा, जिसके कारण आपको जीवन मेंअनेक प्रकार से लाभ व उन्नति प्राप्ति के अवसर बनेंगे और विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे। काफी लंबे समय से अधर में अटकी हुई आपकी योजनाएं फिर से प्रारम्भ होगी ओर करनी भी चाहिए, जिससे आपको अनेक रूप वर्तमान और भविष्य में काफी लाभ मिलेगा।अपने बड़े और हितेषी या शुभ चाहने वाले व्यक्ति या गुरु या अध्यापक ओर सहयोगी साथी के माध्यम से भी लाभ मिलने की पूरी संभावना रहेगी। अपने धन का निवेश सही समय पर और सही स्थान पर करें ताकि अपने लाभ को दीर्घावधि लाभ में बदला जा सके।ओर धार्मिक कार्यो से जुड़े ओर उस विषय की पूरी रूपरेखा बनाने से भौतिक व आध्यात्मिक ज्ञान में अद्धभुत अनुभव संग लाभ होंगे।

मीन राशि:-

ये सूर्य ग्रहण आपकी मीन राशि से दशम भाव में होगा जिसके कारण आपको अचानक भी व विधिवत कार्य करने से लाभ मिलेगा। नए या पुराने कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति में आशातीत सुधार लाभ होगा और आपके अधिकारों में किसी भी प्रकार की वृद्धि हो सकती है। हालांकि पारिवारिक ओर से मानसिक तनाव ही मिलेगा,पर आपको अपने कार्यस्थल ओर परिवार में भी अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए ताकि आप के वरिष्ठ अधिकारी ओर परिजन आपसे प्रसन्न रहें और आपको सुख लाभ हो।गुरु जनों की कृपा लेते रहे।

सूर्य ग्रहण के उपाय:-

आमतौर पर सूर्य ग्रहण का असर लगभग 6 महीने तक प्रभावी रहता है।यो सदा पास के मंदिर में सेवा दें,आरती में अवश्य शामिल हो।कुत्तों को मंगल तथा गुरुवार ओर शनिवार को खीर या पेड़े खाने को देते रहे।
ओर रेहि क्रियायोग ओर गुरु मंत्र का जप करते रहे और कहीं भी होने वाले यज्ञ में घी तथा लकड़ियां ओर हवन सामग्री के साथ अपना सहयोगी दान अवश्य करते उसमे शामिल हो।तो ग्रहण का प्रभाव सकारात्मक प्राप्त होगा।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
www.satyasmeemission.org

Follow us :

Check Also

Chandrashekhar Bawankule ने Saif Ali Khan पर हमले को लेकर कही ये बात

सैफ अली खान पर हमले को लेकर राजनीति हो रही है। विपक्ष आरोप प्रत्यारोप लगा …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp