
ख़बर 24 एक्सप्रेस के चीफ एडिटर “मनीष कुमार अंकुर” को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उनके मोबाइल पर 31 अक्टूबर की रात 12 बजे पहला कॉल आया और जैसे ही मनीष ने फ़ोन उठाया उधर से किसी शख्स ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद मनीष ने संयम बरतते हुए गाली देने वाले से कारण पूँछा लेकिन वो निरंतर गालियां बकता रहा। इसके बाद मनीष ने फ़ोन डिस्कनेक्ट कर दिया। और नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इसके बाद दूसरे नंबर +919560037378 से फ़ोन आया और फिर उक्त शख्स ने जान से मारने की धमकी देते हुए मनीष कुमार के बच्चों को किडनैप कर लेने की धमकी दी।

जिसके बाद मनीष ने तुरंत पुलिस को फ़ोन करके सूचना दी और एफआईआर करवा दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए फ़ोन करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना जुटाने में लग गयी है।
पुलिस ने एफआईआर लिखने के बाद रात में ही फ़ोन करने वाले अपराधी को कॉल किया लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया।

मनीष के मुताबिक उनकी किसी से वैसे तो कोई दुश्मनी नहीं हैं लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में रहते हुए असंख्य दुश्मन बन जाते हैं। मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं लेकिन वे उन्हें इग्नोर कर रहे थे। लेकिन इस बार उनके बच्चों को किडनैप कर लेने की धमकी दी जिस पर उन्होंने गंभीरता से इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी।

कॉल करने वाला सख़्श अपराधी प्रवर्ति का लग रहा था। इसी वजह से पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा जताया है।
मनीष का परिवार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रहता है। जोकि वह इलाका यूपी में पड़ता है।
मनीष कुमार अंकुर के दो बच्चे हैं। वैसे वे पूरी सुरक्षा में रहते हैं लेकिन फिर भी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है।




इन दो नंबर से आया था मनीष को कॉल
+919560037378, +919717197982
ट्रू कॉलर में ये दोनों नंबर अलग अलग नाम से दिख रहे हैं। “+919560037378” यह नंबर “हिमांशु कौशिक” के नाम से आ रहा है और “+919717197982” यह वाला नंबर “Rajender Scert” के नाम से आ रहा है।
दोनों नंबर जांच के लिए दे दिए गए हैं।
बता दें कि मनीष कुमार जब एफआईआर लिखवा रहे थे तब भी +919560037378 इस नंबर से लगातार कॉल आये जा रहे थे। मनीष ने सारी कॉल रिकॉर्ड कर ली हैं।
अब इंताजर है बस अपराधी के पकड़े जाने का।
