सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने अभी हाल ही में महाराष्ट्र चुनावों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी को थी। उन्होंने कहा था कि यहां बीजेपी की जीत हो रही है और देवेंद्र फडणवीस दोबारा से मुख्यमंत्री बन रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें और नई भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्हें दिल्ली भी बुलाया जा सकता है।
इस तरह की भविष्यवाणी सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने की थी।
स्वामी जी ने एक भविष्यवाणी और की है। बता दें कि स्वामी जी के देश के कौने कौने में भक्त हैं। और वे स्वामी जी के आश्रम दर्शन के लिए आते रहते हैं। महाराष्ट्र नागपुर के पास बुटिबोरी से भी कुछ भक्त स्वामी जी के दर्शन के लिए आये थे और उन्होंने अचानक वहां 21 तरीख को होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा शुरू कर दी। सद्गुरु स्वामी जी ने उनकी चर्चा के दौरान जिज्ञासावश पूंछ लिया कि आपके यहां कौन कौन चुनाव लड़ रहा है। जैसे ही वे लोग प्रत्याशियों के नाम बताने लगे इतने में स्वामी जी बोल पड़े कि आपके यहाँ से जो पहले विधायक थे वही दोबारा चुनकर आ रहे हैं। और इस बार उन्हें वोट भी ज्यादा प्राप्त हो रहे हैं।
स्वामी जी ने कहा कि आपके क्षेत्र के विधायक युवा नेता हैं और वे अपने क्षेत्र के लिए काफी कार्य कर रहे हैं। तब वहां के निवासियों ने स्वामी जी को नाम बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी हमारे यहां से समीर दत्ता मेघे अभी मौजूदा विधायक हैं और जैसा आप बता रहे हैं वो वैसे ही कार्य कर रहे हैं।
इसके बाद सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने कहा कि समीर मेघे बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, वे इन चुनावों में भारी मतों से जीत तो रहे हैं साथ ही साथ उनका मंत्री पद के लिए भी योग बन रहा है। उन्होंने कहा कि समीर मेघे के सितारे अभी बुलंदियों पर हैं। वे बहुत आगे तक जा सकते हैं। हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में समीर महाराष्ट्र का एक बड़ा चेहरा भी बन जाएं।
बता दें कि सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज ने 2014 से पहले हुए लोकसभा चुनावों को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर 2019 में भी भविष्यवाणी की जो सच साबित हुईं।
सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज जो भी कुछ भविष्यवाणी करते हैं वह सटीक होती है और सच साबित होती है।
अब देखना यह है कि 21 तारीख को महाराष्ट्र में मतदान हैं और 24 तारीख को विजेताओं का ऐलान हो जाएगा। ऐसे में बीजेपी या समीर मेघे की जीत होती है कि नहीं? समीर मेघे का मंत्री पद पक्का है कि नहीं 24 अक्टूबर को साफ हो जाएगा।
रिपोर्ट : संकेत पारधी ख़बर 24 एक्सप्रेस