मुम्बई समेत आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश से जलभराव, बदलापुर में आफत की बारिश ने जीना किया मुहाल!!
देश के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात बनें हुए हैं यहां तक कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश नहीं हो रही है लेकिन मुम्बई और मुम्बई के आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश चालू है।
मुम्बई में बारिश से लोग बेहाल नज़र आ रहे हैं यहां तक कि हवाई यातायात से लेकर मुम्बई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन भी बारिश की वजह से प्रभावित है।
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर शहर में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसका सीधा प्रभाव जनजीवन पर पड़ रहा है।
भारी बारिश के चलते बदलापुर और वांगणी के बीच ट्रैक पर जलभराव के कारण मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर ही फंस गई थी जिसके बाद एनडीआरएफ, नौसेना ने बचाव अभियान चलाते हुए करीब 1000 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
शुक्रवार रात से ही ट्रेन पानी में फंसी हुई थी। लगभग 15 घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर फंसी रही। यहां चारों ओर पानी ही पानी था। नौसेना और एनडीआरएफ ने युद्धस्तर पर यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
बदलापुर में शनिवार सुबह तक बीते 24 घंटे में मुंबई में 97.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं ईस्टर्न और वेस्टर्न उपनगर में 163 और 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। ठाणे जिले में शनिवार सुबह तक 160 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहां पूरी रात लगातार बारिश हुई जिसके चलते ये ट्रेन फंस गई।
भारी बारिश की वजह से बदलापुर में बाढ़ के से हालात बनें हुए हैं लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
रेल की पटरियां पानी से लबालब हैं। रास्तों में घुटनो तक पानी भरा हुआ है। इस आफत की बारिश ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ है।
इस जलभराव के जिम्मेदार पालिका परिषद भी हैं जो समय से नालियों की सफाई नहीं करवाते हैं उन्हें दुरुस्त नहीं रखते हैं।
मुम्बई व ठाणे से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए संजय कदम की रिपोर्ट