गल्ला मंडी में पुनः लगाया जाएगा वेरियाल, नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं पर लगाम कशा जाएगा, दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक नो एंट्री खोली जाएगी, 3 घण्टे दोपहर में नो एंट्री खोली जायेगी, रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खुली रहेगी नो- एंट्री, विधुत पोल शिफ्ट का काम किया जाएगा, जिसके लिए दो दिन लाइट बन्द रहेंगे, टैक्सियों के लिए निर्धारित स्थान होगा, ग्रामीण व शहरी टेक्सी परमिट के अनुसार टैक्सियों का निर्धारित होगी, शहर में पार्किंग को लेकर भी चर्चा हुई, शहर के कई स्थानों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था, आचार संहिता के बाद निर्धारित स्थान पर बनाया जाएगा बस स्टैंड।।
रिपोर्ट : मो. इमरान, ब्यूरो छतरपुर (मध्यप्रदेश)