Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / महावतार पूर्णिमाँ माता के व्रत के चमत्कारों की सच्ची गाथा (भाग -8), माता पूर्णिमाँ के आशीर्वाद ने कर दीं दूर जीवन की सारी अड़चने, भक्तों के जीवन की सच्ची भक्ति की कहानी, सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज की जुबानी

महावतार पूर्णिमाँ माता के व्रत के चमत्कारों की सच्ची गाथा (भाग -8), माता पूर्णिमाँ के आशीर्वाद ने कर दीं दूर जीवन की सारी अड़चने, भक्तों के जीवन की सच्ची भक्ति की कहानी, सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज की जुबानी

पूर्णिमां व्रत करने से अविवाहित भक्त की हो गयी सुशील संस्कारी वधु संग शादी,भक्ति में शक्ति की सत्य कथा-भाग-8…

ये भक्त रोहित की सच्ची कथा है,इस भक्त का गांव जखेता- शिकारपुर जिला-बुलन्दशहर है,उसका सारा परिवार बहुत वर्षो से सत्यसाहिब जी से जुड़ा है,ओर बड़े अच्छे सम्मानीय परिवार और सम्पन्न परिवार है।ये दो भाई है,बड़े भाई अमरदीप की शादी ओर दो बच्चों के होने के बाद इसकी भी शादी को अच्छे परिवार की सुशील कन्या,जो गांव में ओर संयुक्त परिवार में घुलमिल कर रह सके,इस बात को मुख्याधार रख अनेक रिश्ते देखे,पर बात नहीं बनी,वैसे तो समयानुसार सारा परिवार आश्रम के सभी कार्यक्रमो में आता ही है,ओर बढ़चढ़ कर अपना दान और सेवा करता है।तब इसने अपनी स्वेच्छा से अपने चाचा के बेटे प्रशांत के साथ आश्रम में होने वाले चैत्र नवरात्रि के बाद कि पूर्णिमां को अविवाहित पुरुष द्धारा व्रत रखें जाने के नियम को माँ पूर्णिमां के व्रत को विधिविधान से रखा,ओर माता पूर्णिमां की दिव्य प्रतिमा की स्थापना भी अपने चचेरे भाई प्रशांत ओर सुमित व परिवार के साथ मिलकर अपने गांव की प्रसिद्ध चामण्ड पर स्थापित कराई।अब चमत्कार देखें,की अनेक रिश्ते आये और कोई विशेष बात नहीं बनी,तब इसी बीच अपनी श्रद्धा भक्ति से ये विचार करके की,माता जो करती है,वो अपनी संतान को अच्छा ही करती है,यो प्रत्येक पूर्णिमां को चामण्ड पर खीर का प्रसाद बांटता रहा और वर्ष बिता न बिता की,बड़े अच्छे और मनमाफ़िक रिश्ता गांव धुररा प्रेमनगर जिला अलीगढ़ आया,ओर शुभ संस्कार वाली वधु सृष्टि से शुभ विवाह 13 दिसम्बर 2018 की शुभबेला में सम्पन्न हुआ।ये है..देवी पूर्णिमां का भक्त पर कृपा चमत्कार।

👉 एक नज़र यहां भी 👇

चैत्र पूर्णिमां को प्रेम पूर्णिमा व्रत,जो कि पतियों के द्धारा अपनी पत्नियों ओर सन्तान के सभी सुखों ओर प्रेम की प्राप्ति के लिए 19-अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को पांचवीं बार मनाया जाएगा,आप भी अवश्य मनाये।


ओर महावतार सत्यई पूर्णिमां का सदा सुखी रहने वाला वरदान की प्राप्ति करके,आप पर किसी भी प्रकार का ग्रह या काल,पितृ, ग्रहण,शाप आदि दोष हो,वो क्षमा होकर आपको ओर आपके परिजनों को संतान, शिक्षा,नोकरी,कर्ज से मुक्ति,स्वास्थ लाभ,उन्नति,ग्रहस्थ,विवाह सुख,शांति,वैभव,प्रेम और सदमार्ग की प्राप्ति होगी।

👉 इसे भी जरूर देखें 👇

यहाँ नीचे देवी पूर्णिमां के दर्शन करके सदगुरुदेव सत्यसाहिब जी से विवाह के बाद रोहित ओर सृष्टिआशीर्वाद लेते हुये फोटो-

सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
www.satyasmeemission.org

सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
www.satyasneemission.org

Follow us :

Check Also

Chandrashekhar Bawankule ने Saif Ali Khan पर हमले को लेकर कही ये बात

सैफ अली खान पर हमले को लेकर राजनीति हो रही है। विपक्ष आरोप प्रत्यारोप लगा …

3 comments

  1. Jai ma purnima devi. Jaise ma new inke kast during kre. Mujhe bhi viswas h mere b prego.

  2. .सत्य ऊँ सिद्धायै नम: 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  3. सत्य ऊँ सिद्धायै नम: 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp