रामसागड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट के आरोपियों का किया पर्दाफाश
26.03.2019 को थाना रामसागड़ा के क्षेत्राधिकार में रातापानी रोड पर संगीता अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी
तभी 6-7 अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पुलिया के पास रास्ते में रोककर पीड़िता को डराकर धमका व मारपीट कर 16000 रुपये नकद व अन्य सामान लूट लिया। और इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। अपने साथ हुई लूट की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दी।
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्णय अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राम सागर थाना अधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना तकनीकी व मुखबिर इत्यादि पारंपारिक पुलिसिंग का प्रयोग करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
थाना सर्कल में गठित टीम द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी की गयी, और पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए निगरानी शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों नरसी पिता शंकर लाल मीणा निवासी रामसागड़ा, गोपाल पिता नगा मीणा निवासी राम सागड़ा, नरेश पिता हाजा कटारा निवासी राम सागड़ा को हिरासत में ले लिया।
राम सागड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत मे लेने के बाद पूंछताछ की गई, पूंछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस अब उन आरोपियों से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जब से डूंगरपुर जिले की बागडौर को संभाला है, तब से अपराधियों के मन मैं डर सा बैठ गया है।
शंकर दत्त शर्मा ने आते ही सबसे पहले जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाया था।
डूंगरपुर के आसपुर में पूजा पेंट्स हार्डवेयर की दुकान है।जिसमें कल चोरी हो गयी। चोरी भी किसी और ने नहीं बल्कि दुकान पर काम करने वाले रमेश कुमार मीणा नाम के व्यक्ति ने ही की।
बता दें कि शाम को दुकान मालिक अमित जैन जब दुकान पर वापस आये तो उन्होंने अपना गल्ला चैक किया जिसमें 30600 रुपये रखे हुए थे, लेकिन वो वहां नहीं मिले। यह देख अमित जैन के होश उड़ गए।
बता दें कि रात्रि करीब 8 बजे रमेश मीणा मुंह पर प्लास्टिक का बोरी बांधकर दुकान के अंदर घुसा और इसके बाद कैमरे की लाइन बन्द करके अपना मुंह खोला, लेकिन हड़बड़ी में वो यह भूल गया कि उसने सिर्फ एक कैमरा बन्द किया है, इसके बाद उसने चोरी शुरू कर दी और गल्ले में रखे सारे माल पर हाथ साफ कर दिया।
जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी ऑन करके देखा तो एक कैमरा चालू था जिसमें रमेश मीणा की करतूत रेकॉर्ड हो चुकी थी।
इस पर अमित जैन ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रिजवान खान अपनी टीम के साथ पहुंचे और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपी रमेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उससे चुराई हुई राशि भी बरामद कर ली गयी। पुलिस ने आरोपी रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
…………
रिपोर्ट : जगदीश जी तेली, ब्यूरो चीफ राजस्थान