बेणेश्वरधाम मेला में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को महाराज श्री आचुदानंद महाराज ने बेणेश्वरधाम मेला में कैंडल मार्च से श्रदांजलि दी।
खबर 24 एक्सप्रेस के राजस्थान ब्यूरो जगदीश जी तेली ने बेणेश्वर धाम मेला का निरक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत भी की।
दुकानदारों धंधे के बारे बात की तो बताये की इसबार बहुत ही घाटे में धंधा चला रहे हैं।
2018 वर्ष में मेले में दुकाने निशुल्क लगाने को मिली थी
इस बार पंचायत समिति ने दुकानो का किराया ज्यादा लगाया है।
2018 आदिवासी महाकुंभ वागड़ प्रयाग बेणेश्वर मेला में स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने मेले का सारा खर्चा उठाया था जो लगभग 25 लाख के आसपास था जिसमें मेले में लगने वाली हर दुकान के दुकानदार को इसका फायदा मिला था लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे दुकानदारों के अंदर असंतुष्टि के भाव पैदा हुए दुकानदारों का मानना है कि इस बार पंचायत समिति साबला ने 3 दिन लगने वाली दुकानों का किराया ज्यादा वसूल किया है जिस तरह से व्यापारियों से हमारी बातचीत होने से पता लगता है कि 2020 के महाकुंभ मेले में दुकानदार दुकान कम से कम लगाएंगे इसलिए पंचायत समिति को आने वाले मेले में व्यापारियों के हित में शुल्क राशि तय की जानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यापारी मेले में हिस्सा ले और पंचायत समिति को एक अच्छी राशि शुल्क के रूप में मिले
इस बार मेले सिर्फ वाहनों को टोल फ्री किया गया था 2019 का मेला दुकानदारों के लिए घाटे का मेला रहा।
मेलार्थियों ने राधा कृष्ण मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, शिवमंदिर सहित धाम पर अन्य मंदिरों में दर्शन लाभ लेकर जमकर मेले में खरीदारी की। वहीं मेले में स्वच्छता को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया। इस बार का मेला साफ सुथरा दिखाई दिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी लगे रहे ताकि कोई वारदात ना हो. प्रशासन ने भी अच्छी व्यवस्था बनाई रखी।
जगदीश जी तेली की रिपोर्ट देखें।