घटना नागपुर की है जहां दो पुलिसकर्मी आपस में हाथापाई करते दिखे, हाथापाई इस कदर तक जा पहुंची कि पुलिसकर्मी के कपड़े तक फट गए।
मामला था सड़क पर दो ऑटो के खिलाफ कार्रवाई करने का, ऑटो-रैकेट ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिस वाले आपस में भिड़ गए और ऑटों वालों ने भी पुलिस के साथ मारपीट की।
इस घटना से नागपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जब कानून के रक्षक ही आपस में लड़ने लग जाये तो आम आदमी कहाँ जाएगा।
विनीता ठाकरे : खबर 24 एक्सप्रेस
Follow us :