राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर में हुआ जबरदस्त विरोध, आसपुर की तरह पुंजपुर, साबला में काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पालोदा में संस्कार स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने भी एकजुट होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने पाकिस्तान को ललकारा, आतंकवाद के मुद्दे पर सभी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि पाकिस्तान ने इस बार बहुत गलत किया, उसे अब बख्शा नहीं जाएगा।
आसपुर में सभी लोगों और व्यापारियों ने एकजुट होकर 42 जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने व्यवसाय बन्द करके भारी सख्या मे एकत्रित होकर आतंकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ खूब नारे बाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद इमरान खान मुर्दाबाद, मोदी तुम आक्रमण करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए। पंजाब के मन्त्री सिधु के खिलाफ भी भारी आक्रोश के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाते गए। महाराणा प्रताप सर्कल से होकर मेन बजार होली चौक से भारी संख्या मे एकत्रित लोगों का आक्रोश व इमरान खान का पुतला दहन किया। लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। शहीदों को श्रद्धांजलि दी व 2 मिनट का मौन रखा। लोगों ने अपने मन से शहीद परिवार वाले के लिए 22000/ रुपये की राशी एकत्रित की।
विजय तैली आसपुर ने 5000/ रुपये की सहायता राशी शहीदो के नाम की।
जगदीश जी तेली
आसपुर, डूंगरपुर : खबर 24 एक्सप्रेस