राजस्थान में इन दिनों किसानों का ऋण माफी का दौर चल रहा है। पूरे राजस्थान में किसानों के ऋण माफ किए जा रहे हैं।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के पिंडावल गांव में भी किसानों के ऋण माफ किए गए। इसके लिए पिंडावल गांव में किसान ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान की अध्यक्षता में
पिंडावल के किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र देकर ऋण माफी की गई।
समिति ऋण माफी योग्य 40,50,200/ रुपये सदस्य संख्या 213
जिसमें 8-02-2019 को पिंडावल लैंप भवन पर 103 सदस्यों को 18,22,200/ रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह , रूप शंकर त्रिवेदी, लेंस अध्यक्ष महेंद्रजी उपाध्याय, लैंप्स उपाध्यक्ष भगवती शंकर हरसौत, लैंप्स मैनेजर पिंडावल प्रकाशजी खेमोत,श्री नानूराम जी कलाल,सीसीबीबैंक एमडी श्री हीरालाल जी यादव, एवं समस्त पिंडावल ग्रामवासी की मौजूदगी में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पिंडावल, डूंगरपुर से जगदीश जी तेली की रिपोर्ट :