इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का उप-विभागीय केंद्र में समापन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संदीप ऑटोले, श्री सरम तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे, जबकि प्रशिक्षु बच्चों ने ड्रिल के रूप में नृत्य किया, जबकि कई ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु छात्र, छात्राओं को उपहार के रूप में ट्रेक सूट, पुस्तकें और उपहार इत्यादि दिए गए।
इस प्रशिक्षण के दौरान, जो बच्चे लिखित, शारीरिक और शारीरिक परीक्षाओं में कुशल थे, उन्हें इस महीने में प्रथम पुरस्कार दिया गया।
गोंदिया से विनीता ठाकरे की रिपोर्ट देखें
Follow us :