जगदीश तेली
बेणेश्वरधाम साबला, डुंगरपुर
डुंगरपुर एवम बांसवाड़ा वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर आगामी माघ पूर्णिमा से भव्य मेले का आयोजन होगा। जिसे लेकर सोमवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी बैठक बेणेश्वर धाम पर हुई। बैठक में डूंगरपुर कलक्टर चेतनराम देवड़ा, आसपुर एसडीएम शंकर लाल सालवी, डिप्टी अशोक कुमार,साबला तहसीलदार नाथुलाल यादव, साबला थानाधिकारी मुकेश मेघवाल, घाटोल उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोरिया, गनोड़ा तहसीलदार संजय चरपोटा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मेले में होने वाले आयोजन के बारे में चर्चा हुई। बेणेश्वर मेला इस बार देश में चल रहे स्वच्छता मिशन की मिसाल भी बनेगा जिसके तहत मेले में पॉलीथिन की थैलियों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। वहीं मेले में करीब 100 अस्थाई शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान कई अन्य निर्णय भी किए गए।
- मेले में राजस्थान परिवहन पथ निगम की 60 बसों को लगाया जायेगा
- मेले विधुत विभाग द्वारा लाईट व्यवस्था की जाएगी
- 15/02/2019 से फोर व्हीलर पर प्रतिबंध किया गया हैं
- मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
- मेले में गोता खोरो की व्यवस्था की जायेगी
- बेणेश्वरधाम में आने वाली सभी सडको पर पुलिस चेकिंग पोस्ट लगाये जायेंगे
- मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स का बंदोबस्त किया जाए
- मेले में मंदिरों की तरफ जानेवाली सड़को पर सुचना संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे
- मेले में लगने वाली दुकान को पंचायत समिति के द्वारा आवंटित किया जाये
- मेडिकल विभाग के द्वारा मेले एमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी
- आबूदरा घाट पर हेलोजन बल्ब लगाए जाएंगे
रिपोर्ट : जगदीश जी तेली
डूंगरपुर, राजस्थान : खबर 24 एक्सप्रेस