भारत की आज़ादी में अपना बलिदान देने वाले, भारतीय संविधान को बनाने में अपना योगदान देने वाले उन महापुरूषो को श्रद्धांजलि देकर इस गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत की।
गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति वैनगंगा रेयलिटीज़ के एम.डी किशोर भैया राहगडाले, कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच वारपिंडकेपार बबिताताई पटले, प्रमुख अतिथि के रूप में रमेश भैया तोरनकार उपसरंच, जितेंद्र पटले वार्ड मेंम्बर और अन्य उपस्थित थे।
बच्चों ने बौद्धिक स्तर और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
बच्चों के इस उत्साह भरे कार्यक्रम से लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
रिपोर्ट : जितेंद्र पटले
भंडारा जिला ब्यूरो : खबर 24 एक्सप्रेस