Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / सोनू निगम के गानों पर झूम उठी संतरा नगरी, नागपुर के युवाओं ने जमकर उठाया लुफ्त

सोनू निगम के गानों पर झूम उठी संतरा नगरी, नागपुर के युवाओं ने जमकर उठाया लुफ्त

नागपुर में 25 जनवरी को मानकापुर इनडोर स्टेडियम में ख़ासदार क्रीड़ा महोत्सव सीजन 2 के समापन समारोह के दौरान सोनू निगम ने अपनी सुरीली और मधुर आवाज से सभी नागपुर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जबकि सोनू निगम प्रोग्राम में दो घंटे लेट पहुंचे, बाबजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आयी

समापन समारोह के दौरान 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें 11 महिला खिलाड़ी थीं।
इस अवसर पर नितिन गडकरी, आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर, नंदा जिचकर, सुधाकर देशमुख, मिलिंद माने ,दत्ता मेघे आदि उपस्थित थे।

नागपुर से विकास बनसोड की रिपोर्ट देखें

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और सरपंचों के बीच समन्वय को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और …

Leave a Reply