गोंदिया आमगांव मार्ग पर खमरी गांव में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक व ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।
गांव वालों ने जल्दी से मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की और पुलिस को भी इसकी सूचना दो गयी लेकिन तब तक 2 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सवार और ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना आज सुबह 8 बजे हुई। ट्रैक्टर में रेत को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर पर मरने वालों के नाम हमाल गुड्डू कुंभारे और ट्रक चालक मोरेश्वर कटरे शामिल हैं। ट्रैक्टर चालक राजेंद्र भोंडे घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी रही। लगभग 3 घंटे ट्रक चालक जिंदगी मौत से जूझता रहा। 3 घंटे बाद ट्रक चालक के शव को निकाला जा सका।
Report : Anmol Patle
Gondia : Khabar 24 Express