Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / शनि भगवान को मनाने के ये आसान उपाय, आपके बिगड़े हुए कामों को बना सकते हैं, बता रहे हैं श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

शनि भगवान को मनाने के ये आसान उपाय, आपके बिगड़े हुए कामों को बना सकते हैं, बता रहे हैं श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज

शनि के ये उपाय आपके बिगड़े हुए कामों को बना सकते हैं,बता रहें है स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी…

1- शनिदेव आपके कामों में इन कारणों से शुभफल नहीं देते हैं:-

1-यदि आप रात में देर से सोते हैं और सुबह देर से जागते हैं तो शुभफल कम हो जाते है।

2- आप किसी कमजोर व्यक्ति और मजदूर स्तर के या जिसे बहुत जरूरत हो,उसको सताने वाले को शनिदेव अवश्य कष्ट देते है।

3-जो अपने से बड़े बन्धुओं का और अपने माता पिता का आदर नहीं करते हैं,उन्हें शनिदेव कभी आशीर्वाद नहीं देते है।

4-जो किसी भी व्यक्ति का जरूरत पड़ने पर पैसा लेकर उसे वापस नही करते है और उसे मांगने पर तंग करते है।

5-जो लोग अमावस्या के दिन भी मांस मदिरा का सेवन करते हैं।

6-जो लोग अपने घर में बने पश्चिम दिशा के भाग को साफ नहीं रखते हैं।

7-यदि आपके घर की पश्चिम दिशा में पानी का टैंक बना हुआ है,तो आप पर शनिदेव की क्रूर द्रष्टि बनी रहेगी।

8-ठीक ऐसे ही यदि आपके घर या ऑफिस या पशुओं के स्थान का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा को है ,साथ ही उसके आसपास आप गंदगी रखते हैं,तो शनिदेव की कृपा उस पर नहीं होती है।वहाँ विनाश ही होता है।

9-किसी के बुरे समय का और उसकी असहाय स्थिति का यदि आप मजाक उड़ाते हैं,तो बहुत शीघ्र ही आपको शनिदेव दंड देते है।

10-अपने घर ऑफिस या कार्यस्थल के अधिनिस्थ कर्मचारी या नौकर या नौकरानी का समय पर उसका वेतन और पैसा नहीं देते हैं,तो आपके भी पैसे फंस जायेंगे और ऐसे ही नहीं मिलेंगे।

  1. शनि की पूजा पाठ करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतें:-

-पीपल पर शनिदेव की पूजा मुख्यतोर पर प्रातः सूर्योदय से पहले करें या फिर सूर्यास्त के बाद करें।हां शनिदेव मन्दिर में कभी भी कर सकते है।

-मन्दिर में कभी भी मोबाईल पर बात करते हुए पूजा या दीपक नहीं जलाये।

  • शनिदेव की पूजा में हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहन कर और नहा धोकर ही करें
  • शनिदेव की पूजा पाठ में हमेशा सरसों के तेल या तिल के तेल का और उसमे काले तिल डालकर जलाये।
  • शनिदेव पूजा में काले या नीले रंग के आसन का इस्तेमाल करें।

3-नौकरी या व्यापार में यदि परेशानी है तो करें ये उपाय:-

  • ॐ शं शनिश्चराये नमः मंत्र का शाम को सूर्यास्त के बाद 8 माला रुद्राक्ष की माला या काले हकीक की माला से जाप करें।
    -चना हलुआ शनिदेव मन्दिर पर कम से कम 27 दोने अवश्य बांटे।इससे अधिक आपको और भी शुभ फल देंगे।

4- बीमार यदि रहते हैं आप और दवा काम नहीं करती है तो ये उपाय करें:-

  • शनिवार के दिन सूर्य उदय होने से पहले उठे मौसम अनुसार गर्म या ठंडे जल में गंगा जल मिलाकर स्नान करके शनिदेव मन्दिर में जाकर सफाई करें और अपनी तेल का दीपक जलाकर शनि चालीसा और मन्त्र का जप करें और वहाँ जल रही ज्योत से जरा सा तेल लेकर अपने सिर में लगाये।

-शनिवार को बीमार लोगों को अपनी सामर्थ्य अनुसार दवाई और कम्बल या कोई भी वस्त्र के साथ भोजन का भी दान करें।



श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
www.satyasmeemission.org

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply