नागपुर-वाड़ी थाने पी.आई के खिलाफ लैंगिक शोषण की शिकायत आने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस इंसपेक्टर लगातार एक महिला का शारिरिक शोषण कर रहा था। दोनों के बीच विवाद होने के बाद मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन किसी ने इस मामले को ढंग से नहीं देखा। पीड़िता ने इसकी शिकायत नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय से की। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच आला अधिकारियों ने शुरू कर दी। मामला सेटल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वाड़ी के 2nd पी.आई प्रकाश जाधव के खिलाफ उन्ही के थाने में पीड़िता ने शिकायत दी है। कुछ ही दिन पहले एंटी करप्शन के ब्यूरो प्रद्युमन पाटिल के खिलाफ विभाग में ही काम करने वाली महिला ने शारिरिक शोषण का आरोप लगाया था।
बता दें कि अब पुलिस विभाग में मीटू का दूसरा सनसनीखेज मामला सामने आया है, वैसे इस मामले में एक और पी.आई का नाम भी चर्चा में है। पीड़िता कुछ काम के सिलसिले में वाड़ी थाने में आना जाना था। वहां अधिकारियों और उनके कर्मचारियों के साथ पीड़िता के अच्छे संबन्ध थे। उनके जरिये ही पीड़िता की पहचान जाधव से हुई दोनो में अच्छी दोस्ती हो गईं पीड़िता का कहना है कि जाधव ने डिफेन्स क्वार्टर में परिसर में स्थित अपने घर मे उसके साथ शारीरिक शोषण किया जाधव ने उसके साथ मारपीट भी की और जो बन पड़े वो कर लेने को कहा, अपने ही थाने के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत होने के कारण वाड़ी पुलिस ने उसे नजरअंदाज कर दिया आखिर पीड़िता ने नागपुर सीपी उपाध्याय को लिखित शिकायत दी सीपी ने जोन के डीसीपी विवेक मासाल को जांच के आदेश दिए है।
रिपोर्ट : विकास बनसोड
नागपुर, खबर 24 एक्सप्रेस