Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलुस का संविधान बचाव कृति संघ ने किया दिल से स्वागत

ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलुस का संविधान बचाव कृति संघ ने किया दिल से स्वागत

 

 

 

 

गोंदिया-स्थानिक शास्त्री वार्ड ओल्ड गोंदिया में नागार्जुन बुद्ध विहार के सामने इमरान शेख, सलीम मेमन, इक़बाल शेख, आशीष देशभ्रतार, पंकज गौतम, जीतू गजभिये तथा अन्य बंधु के साथ सहयोग से संविधान बचाव कृति संघ तथा सहयोगी संघटनाओ द्वारा ईद के जुलुस का जोशोखरोश के साथ स्वागत किया गया।

 

ईद ए मिलादुन्नबी के पाक मौके पर शहर में मुस्लिम जमात के मरकज़ी सिरतुन्नबी कमेटी द्वारा ईदगाह मैदान से जुलुस निकाला गया। जिसमे एकता और भाईचारा का सन्देश देने संविधान बचाव कृती संघ की ओर से संयोजक अतुल सतदेवे, युवा बहुजन मंच के सुनील भोंगाडे, रवि भंडारकर, ओबीसी संघर्ष कृति समिति के कैलाश भेलावे, संभाजी ब्रिगेड के क्रांति ब्राम्हणकर, अवंतीबाई लोधी महासभा के शिव नागपुरे, युवा स्वाभिमान मंच के जितेश राणे, जीवन सरनागत, राकेश टेंभरे, फुले शाहू अम्बेडकरी बाल संस्कार केंद्र संचालक महेंद्र कठाने सर, एन.एन.बी.वाय प्रशिक्षक शुभम कांबळे एवं अन्य साथी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी को ईद की मुबारकबाद देकर ईद के जुलूस में शामिल हुए सभी बंधुओ का, कमेटी के सदर ज़नाब अबरारभाई सिद्दीकी इन्हें फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा जुलुस में शामिल बंधुओ को फल, फरसान, शरबत,जल बांटकर एकता और भाईचारे की मिसाल कायम की।

 

****

रिपोर्ट : अनमोल पटले, गोंदिया जिला ब्यूरो

Check Also

Maharashtra: एक ऐसी महिला, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

एक ऐसी महिला होती, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

Leave a Reply