Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / घोर लापरवाही : लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर दशहरा देश रहे थे कि ट्रेन कुचलते हुए निकल गयी

घोर लापरवाही : लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर दशहरा देश रहे थे कि ट्रेन कुचलते हुए निकल गयी

 

 

 

पंजाब के अमृतसर में एक घोर लापरवाही सामने आई है और इस लापरवाही की वजह से लगभग 100 लोग काल के गाल में समा गए। लोग समझ पाते दोनों तरफ से रेल आ गयी और लोगों को रौंदते हुए चली गयी।

 

जबरदस्त घोर लापरवाही, और अब आरोप प्रत्यारोप का दौर।
पंजाब के अमृतसर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक हादसे में लगभग 50 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों की तादाद 100 से ज्यादा बढ़ सकती है। ट्रैक के दोनों ओर शव बिखरे हुए हैं। ये सभी लोग ट्रैक के पास बने ग्राउंड में आस-पास के लोग दशहरे का उत्सव देख रहे थे। ये सभी लोग उत्सव देखते-देखते ट्रैक में पहुंच गए और यह हादसा हो गया। घटना अमृतसर के जौडा फाटक की है। हादसा अमृतसर दिल्ली रेलवे ट्रैक पर हुआ। ट्रैक पर दो ट्रेने एक साथ आ गई थी। जिस वजह से हादसा हुआ है। ग्राउंड से लेकर ट्रैक तक सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे। खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत सिंह कौर मौजूद थी। राहत एंव बचाव कार्य जारी है।

 

ग्राउंड से लेकर ट्रैक तक सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि भीड़ रावण दहन देखने में व्यस्त थी और पटाखों के शोर में रेल की आवाज दब गई जिससे ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला। ट्रेन 74943 डीएमयू से यह हादसा हुआ।

खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। बड़े अधिकारी मौके पर पहुुंच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि इस जगह पर दशहरा कार्यक्रम की इजाजत क्यों दी गई। साथ ही रेलवे पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह की लापरवाही कैसे हुई कि सैकड़ों लोग ट्रैक पर आ गए और इन्हें हटाया भी नहीं गया।

Follow us :

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp