हम बात कर रहे हैं राजस्थान के छोटे से शहर से अपने लक की तलाश में निकले लकी द्विवेदी की जो बहुत कुछ कर दिखाने की हसरतें रखते हैं।
लकी एक प्रोफेशनल डांसर हैं, लेकिन इन्हें अभी तक ऐसा कोई मौका नहीं मिला था जहाँ ये अपना टेलेंट दिखा सकें।
लेकिन लकी का लक इतना भी बुरा नहीं था। उनमें हिम्मत है, हौंसला है, जिनके बलबूते लकी ने हार नहीं मानी।
तो आखिरकार लकी का लक चल निकला और वो राजस्थान के मशहूर सिंगर आर्यन शर्मा के साथ के साथ जल्द डांस करते गुनगुनाते नज़र आएंगे। यानि लकी द्विवेदी आर्यन शर्मा के साथ एक म्यूजिक एल्बम में नज़र आने वाले हैं, इस एल्बम में एक गाना है “कॉलेज के दिन” जिसमें लकी आर्यन के साथ नज़र आ रहे हैं और वो इसमें डांस भी कर रहे हैं और साथ में एक्टिंग भी।
बता दें कि लकी ने बड़े डांस सेंटर “नृत्य शक्ति” से डांस की ट्रेनिंग भी ली है। लकी एक डांस शो जीत चुके हैं जिसके जज थे मशहूर डांसर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान।
खैर लकी का लक चमकने लगा है और वो जल्द ही कुछ और भी प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं।
लकी एक अच्छे डांसर हैं ही, साथ ही वो अच्छे इंसान भी हैं।
हम लकी के सफ़लतम जीवन की कामना करते हैं। ईश्वर लकी को ढेर सारा लक दें जिससे लकी, Lucky हो जाएं।
Entertainment Desk
Khabar 24 Express