2 अप्रैल भारत बंद के दौरान हुई लोगों की मौत पर सियासत गर्मा रही है। बदायूँ में लोगों का कहना है कि एससी/एसटी एक्ट को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों को जबरन निशाना बनाया गया, देशभर में एससी/एसटी पर हमले बढ़े और लगभग 20 लोगों की मौतें हो गयीं। वहीं बेकसूर लोगों के ऊपर राज्य सरकारों ने मुकद्दमे ठोक दिए।
इसको लेकर दिनांक 09/04/2018 को क्रांन्तिकारी लोक अधिकार संगठन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूँ के माध्यम से भेजा गया। यह ज्ञापन सुप्रीमकोर्ट द्वारा एससी /एसटी एक्ट में किये गए संसोधन के विरोध में था। इसके अलावा 2 अप्रैल के आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष दलितों को रिहा करने, तथा मारे गए दलितों को मुआवजा देने की भी मांगे शामिल थीं।इस ज्ञापन को एडीएम (ई) साहब ने लिया। इस मौके पर डाo सतीश जी वीरेन्द्र जाटव सुरेश सिंह दीपक जॉन शिवेंद्र राठौर सुभाष जीतेश एन.लाल आदि मौजूद रहे।
*****
रिपोर्ट : आयुष पटेल
बदायूँ, ख़बर 24 एक्सप्रेस