Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर आरोप गलत शब्द हम नहीं बल्कि आप और आपकी पार्टी के नेता करते हैं

राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर आरोप गलत शब्द हम नहीं बल्कि आप और आपकी पार्टी के नेता करते हैं

 

 

 

 

गुजरात का चुनावी घमासान इस वक़्त चरम पर है। पहले चरण के चुनाव कल ख़त्म हुए हैं अब दूसरे चरण के चुनावों में दोनों दल पूरी ताकत लगा रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष अकेले अपने नेताओं के साथ चुनावी दौरे कर रहे हैं। दूसरी ओर पूरी भाजपा और मंत्रिमंडल गुजरात चुनावों में लगा हुआ है। इसी वजह से नेताओं में जुबानी जंग भी तेज़ हो चुकी है।
मणिशंकर अय्यर पर अभी घमासान थमा नहीं था कि सुब्रमण्यम स्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वामी सोनिया गाँधी के लिए बेहद ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नज़र आ रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान शनिवार 9 दिसंबर को हो चुका है। अगले चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को है और 18 दिसंबर को नतीजे आने हैं। दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी प्रमुख राजनेता अपने अपने दल को बढ़त दिलवाने के लिए जबरदस्त जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं। आज राहुल गांधी ने गुजरात के डाकोर में रैली की। इस दौरान उन्होंने डाकोर के प्रसिद्ध रणछोड़ जी मंदिर के दर्शन भी किए। वहीं, अरावली में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आपके बैंक खातों में 15 लाख रुपये होंगे लेकिन आपको 15 पैसे तक नहीं मिले।
डोकार की अपनी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मौजूद सभी चोरों की धनराशि को मोदी जी ने ‘सफेद’ कर दिया। उन्होंने कहा कि कल मैंने मोदीजी का भाषण सुना। इसमें उन्होंने 90 फीसदी मोदी जी की बात की। उन्होंने कहा कि देखिए गलत शब्द का प्रयोग मत करिए क्योंकि वह पीएम हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करें। आपको बता दें कि कांग्रेस के बर्खास्त नेता मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान पर बार-बार पीएम मोदी द्वारा निशाना बनाने को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर से सफाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से हैं और हम ग़लत शब्द का प्रयोग नहीं करते।

राहुल ने कहा, देखिए गलत शब्द का प्रयोग मत करिए वो पीएम हैं। आप कांग्रेस पार्टी के हो प्यार से बात करिए। मीठे शब्द प्रयोग करो और भगाओ उनको। उन्होंने कहा, कल मैने मोदी जी का भाषण सुना, उसमें मोदी जी ने 90 फीसदी मोदी जी की ही बात की। उनके भाषण से अब विकास शब्द गायब हो गया है। राहुल गांधी ने नोटबंदी पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी ने सभी चोरों के ब्लैक मनी को सफेद कर दिया है।

वहीं पीएम मोदी ने पालनपुर जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार पिर से मणिशंकर अय्यर वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, मणिशंकर अय्यर जिन्होंने गुजरात का अपमान किया, उन्होंने पाकिस्तान उच्चायुक्त से गुप्त बैठक की थी। इसके पीछे उनका क्या मकसद था। पाकिस्तानी सेना और इंटेलिजेंस के पूर्व अधिकारियों ने एक लेख में अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने की वकालत क्यों की थी?

आपको बता दें कि इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान निजामी द्वारा उनके पूर्वजों पर सवाल उठाने पर निशाना साधा। मोदी ने लूनावाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पूछ रही है कि मेरे पिता-माता कौन हैं। मैं आप भाई, बहनों से पूछता हूं कि क्या हम अपने दुश्मनों से भी ऐसी भाषा में बात करते हैं? एक जिम्मेदार कांग्रेस नेता ने मुझसे यह पूछा। अब मैं आपको उनके बारे में बताता हूं। वह वास्तव में आजाद कश्मीर से हैं। क्या आप ऐसे आजाद कश्मीरियों को वोट देंगे?

Follow us :

Check Also

Nidhi Nautiyal, की फिल्म “Zehan” Zee5 पर रिलीज, लोगों बोले अच्छी फिल्म है

निधि नौटियाल (Nidhi Nautiyal) की मूवी जहन (Zehan) ओटीटी Zee5 पर रिलीज हो चुकी है। …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp