फ़र्ज़ी बाबा राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। उसपर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। रेप के आरोप में सलाखों के पीछे बंद राम रहीम की अपार दौलत आयकर विभाग की कड़ी नज़र है जिसके चलते आज राम रहीम की कम्पनी एमएसजी का सीईओ सीपी अरोड़ा गिरफ्तार कर लिया गया है।
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में दबिश दी। आयकर विभाग की टीम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह दबिश दी है। असिस्टेंट डायरेक्टर दाताराम के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति की जांच करेगी। इस टीम में विभागीय इंस्पेक्टर उपदेश कुमार और संदीप भी शामिल है। ज्ञातव्य है कि पुलिस ने हनीप्रीत की निशानदेही पर एक बैग बरामद किया है। इस बैग में से करोडों रुपए की संपत्ति के कागजात मिले हैं। ये प्रॉपर्टी हनीप्रीत सहित कई लोगों के नाम से खरीदी गई है। एसआईटी ने राम रहीम की कंपनी एमएसजी के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एमएसजी के सीईओ सीपी अरोडा को गिरफ्तार किया है।
सीपी अरोडा सिरसा का रहने वाला है। सीपी अरोडा पर आरोप है कि जब हनीप्रीत 38 दिनों तक फरार रही थी तो सीपी अरोडा ने उसकी मदद की थी। एसआईटी ने अरोडा को इसी आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं पंचकुला हिंसा की जांच कर रही एसआईटी टीम ने राम रहीम को भगाने की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। यह हेड कांस्टेबल लाल चन्द खुफिया विभाग में नियुक्त है।
लाल चन्द 25 अगस्त को पंचकुला में सीबीआई कोर्ट के बाहर तैनात था, जबकि उसकी वहां कोई ड्यूटी नहीं थी। बताया जा रहा है कि लाल चन्द डेरा अनुयायी है और 25 अगस्त को उसे सीबीआई कोर्ट के बाहर किसी खास काम के लिए तैनात किया गया था। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं लाल चन्द राम रहीम को भगाने की फिराक में तो नहीं था। लाल चन्द के साथ ही पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.