Apple ने अभी हाल ही में अपना iPhone 8 फ़ोन लांच किया है लेकिन इस फ़ोन में बहुत बड़ी शिकायत मिलनी शुरू हो रही है। जिस तरह से फ़ोन मार्किट में आया और लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ अब इसकी मार्कीट उतनी तेज़ी से नीचे आयी है और इसका कारन है Apple iPhone 8 की बैटरी फूलना। इस फ़ोन की एक दो शिकायत नहीं बल्कि Apple को 10 शिकायतें मिली हैं।
ये शिकायते ताइवान, जापान, कानाडा और चीन से सामने आई है।
अभी तक कुल मिलाकर इस तरह की 10 शिकायतें सामने आईं हैं। इनमें से कई मामलो में फोन बॉक्स में क्रैक हो गया है।
वहीं इसी बीच खबर है कि एप्पल इसकी जांच में जुट गया है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रात भर फोन को चार्ज में लगाने के कारण यह दिक्कत आई है। आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री भारत में 29 सितंबर से शुरू हो गई है। फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8 में भी बैटरी के कारण आग लगने की समस्या आई थी जिसके बाद कंपनी ने सभी हैंडसेट को वापस मंगाया और फिर उसका नया वर्जन रिलीज किया है।