ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में एक जबरदस्त झटका लगने जा रहा है। टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सूत्रों की मानें तो मुकुल रॉय दुर्गा पूजा के बाद पार्टी छोड़ सकते हैं। अगर मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ी तो ये ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका होगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दुर्गा पूजा को लेकर वैसे ही विरोधियों के निशाने पर हैं। ऊपर से कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनके फैसले को पलटते हुए मूर्ति विषर्जन एवं मोहर्रम का कार्यक्रम एक साथ करने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद ममता बनर्जी की बंगाल में जबरदस्त किरकिरी हुई। और अब ये मुकुल रॉय का पार्टी छोड़ने का ऐलान ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाने वाला है।
इतना ही नहीं मुकुल रॉय पहले की पार्टी कार्यकारिणी से इस्तीफा दे चुके हैं और वे राज्यसभा सांसद पद भी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि मुकुल रॉय पूर्व में रेल मंत्री रह चुके हैं। रॉय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री का पद छोड़ने के बाद रॉय ने उनकी कुर्सी संभाली। रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने डीयू ज्ञान उदय एक्सप्रेस नाम से स्पेशल ट्रेन चलाई।