Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / गुरुग्राम निकाय चुनाव : बीजेपी को तगड़ा झटका तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चमके…

गुरुग्राम निकाय चुनाव : बीजेपी को तगड़ा झटका तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चमके…

 

गुरुग्राम के निकाय चुनावों में भाजपा को जबरदस्त जहटके लगा है। 35 वार्डों में महज़ 13 सीट जीतने वाली भाजपा की हालत बेहद खस्ता रही वहीं इनेलो को मात्र एक ही सीट जीतकर संतुष्ट होना पड़ा। इन चुनावों में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवारों ने आधे से ज्यादा सीट अपने नाम की। यहाँ 35 में 21 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की।
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुए। सुबह 6 बजे मतदान के लिए सभी 546 बूथों पर मॉक पोल शुरू हुई। 1600 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को मतदान से पहले चेक किया गया। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।
जिसमें 54.57 फीसदी लोगों ने मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया। गुरुग्राम निकाय चुनाव में BJP को करारा झटका लगा है। 35 वार्ड में से भाजपा को महज 13 पर जीत मिल पाई है।
वहीं 35 उम्मीदवारों में से 21 सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है। इसके अलावा 1 सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
इस चुनाव में महिलाओं ने बाजी मारी है और 35 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि गुरुग्राम में आज कई 35 सीटों पर चुनाव करवाए गए थे और मतदान के दिन ही मतगणना की गई। बताजा जा रहा है कि रविवार को करवाए गए इस चुनाव में 52.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply