भाजपा नेत्री के स्कूल रायन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युमन ठाकुर की मौत के बाद स्कूल प्रशासन पर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी की बहन और पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी की बहन ने स्कूल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब बच्चा स्कूल की बस में आता जाता नहीं था तो मेरे भाई ने उसका कत्ल कैसे कर दिया। मेरा भाई ना तो बच्चे को जानता था और ना ही वो इस स्वभाव का था कि वो बच्चे का कत्ल कर दे।
आरोपी कंडक्टर की बहन ने ये भी कहा कि उसके भाई को पीटा गया है और उस पर झूठा बयान देने के लिए दबाव डाला गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को घूस दी है। इसलिए मेरे भाई को फंसाया गया है।
इसके अलावा आरोपी के पिता ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। उसको इस केस में फंसाया जा रहा है। इस सब के पीछे स्कूल का हाथ है।
इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बच्चे के साथ किसी तरह का यौन शोषण नहीं हुआ और ना ही उसके साथ कोई हाथापाई हुई। पुलिस के मुताबिक जिस बाथरूम में बच्चे का शव मिला उसके बिलकुल पास में क्लास रूम है जहां बच्चे के चिल्लाने की आवाज तक नहीं गयी।
ऐसे कई खुलासे हैं जो मामले को संदिग्ध बनाते हैं और स्कूल प्रबंधन को कटघरे में खींचते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुग्राम में प्रद्युमन मर्डर केस होने के बाद फैसला लिया गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। साथ ही सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मामले में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर स्कूल पर आरोप सिद्ध होता है तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी। उन्होंने आगे कहा था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
वहीं मामले में पुलिस कमिश्नर संदीप खेरवार ने प्रेस कॉंप्रेस में कहा था कि 7 दिन में चार्जशीट दायर की जाएगी। एक-दो दिन में चीजें साफ हो जाएंगी। हत्या में इस्तेमाल हुई चाकू और कपड़े को फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।