भुवनेश्वर की यह राजकुमारी जो बॉलीवुड में अपनी दस्तक देने जा रही है। “बोल्ड एंड ब्यूटीफुल” के नाम से मशहूर लीज़ा बॉलीवुड के लिए एक कम्पलीट पैकेज हैं। जो एक्टिंग से लेकर सिंगिंग, मॉडलिंग हर क्षेत्र में माहिर हैं।
लीज़ा को गाने का बड़ा शौक है उन्होंने उड़िया भाषा मे कुछ गाने भी गाये हैं। लीज़ा ने काफी मॉडलिंग भी की है। खुद योगा टीचर और Deititian भी हैं। यानि कि कुछ शायद ऐसा नहीं हैं जो ये नहीं हैं।
लीज़ा के मुताबिक इन्हें गाने का शौक बचपन से ही था और ये सिर्फ सिंगर बनना चाहती थीं लेकिन कुछ दोस्तों के कहने पर एक सीरियल की ऑडिशन के लिए क्या गयीं इनको उस सीरियल में लीड रोल मिल गया इसके बाद लीज़ा ने एक्टिंग शुरू कर दी।
लीज़ा ने कुछ उड़िया और बंगाली फिल्मों में भी अभिनय किया है और इनके अभिनय को वहां काफी सराहा भी गया है।
लीज़ा के मुताबिक ये बॉलीवुड मूवी “मोहल्ला इश्क़ का” “रब की कसम” भी कर चुकी हैं जो रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने लीज़ा को साइन भी किया है जिसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होनी है।
लीज़ा काफी चुलबुली और हँसमुख हैं। बोल्ड सीन के लिए लीज़ा का मानना है कि अगर स्क्रिप्ट अच्छी है और उसमें कुछ ऐसा है तो वो बोल्ड सीन करने में जरा भी नहीं हिचकिचाएँगी।
लीज़ा के मुताबिक इन्हें कॉमेडी, रोमांस और आर्ट फिल्में काफी पसंद हैं। वक़्त के हिसाब से चलने वाली, और वक़्त को अपने में ढालने वाली लीज़ा बताती हैं कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत ऑफर आये लेकिन उनमें कुछ ऐसा नहीं था जिसके लिए हाँ की जा सके।
लेकिन अभी जिस डायरेक्टर के साथ वो काम करने जा रही हैं उनके लिए लीज़ा का यही कहना है कि एक अच्छा इंसान और बढ़िया डायरेक्टर किस्मत से ही मिलता है।
लीज़ा जल्द ही अपनी सुंदरता के जलवे बड़े पर्दे पर बिखेरती नज़र आएंगी बस जरा दिल थाम के बैठिए और थोड़ा इंतजार कीजिये।
****
Entertainment Desk
Khabar 24 Express