कोंग्रेसी नेता इमरान मसूद और बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक मुस्तफ़ा इंजीनियर ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दीं। सहारनपुर में दोनों ने मिलकर ध्वजारोहण भी किया। मुस्तफा इंजीनियर बॉलीवुड के बड़े फिल्म डायरेक्टर में से एक हैं और इमरान मसूद कांग्रेस के बड़े नेताओं में आते हैं।
कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का एक ऐसा इकलौता देश है जहाँ सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं। यहाँ बहुत सारी संस्कृतियों का मिलन होता है। यहाँ हर कदम पर भाषायें बदलती हैं लेकिन भारतीय नहीं बदलते और ना ही उनकी भारतीयता बदलती है। यहाँ हर किसी के दिल में भारत बसता है। इमरान मसूद ने कहा कि यहाँ पर कुछ ऐसी सांप्रदायिक ताकतें जन्म ले रही हैं जो हर वक़्त आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही हैं लेकिन हम भारतीय एक दूसरे के बिना अधूरे हैं और ऐसी सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए हम हमेशा एकजुट रहते हैं।
इमरान मसूद ने कहा की भारत में सांप्रदायिक लोगों की जरुरत नहीं है और ना ही वे भारतीय हो सकते हैं, भारतीय भारत को तोड़ने की बात कभी नहीं करते। उन्होंने नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। इमरान मसूद ने कहा कि आजकल के नेता घटिया राजनीति करते हैं देश के बारे में नहीं सोचते, उन्होंने कहा कि जैसे भारत के सच्चे सपूतों ने मिलकर इस देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराया वैसे ही हम सबको जरुरत है कि हम एक होकर भारत से भर्ष्टाचार, चोरी, लूट, साम्प्रदायिकता को भारत से ख़त्म कर दें, महिलाओं को उनका सम्मान दिलाएं, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों को उनका हक़ दिलाएं और सम्पूर्ण भारत को एक सुन्दर देश बनायें।
वहीँ मुस्तफ़ा इंजीनियर ने कहा कि भारत में अनेकों मज़हब हैं और हमसब मिलकर एक दूसरे के त्यौहारों को मनाते हैं। यहाँ गंगा जमुनी संस्कृति लोगों के दिलों में वास करती है। उन्होंने कहा कि भगवान् श्री कृष्ण ने दुष्टों का नाश करके शांति स्थापित की वैसे ही इस देश में पैर पसार रहे असंख्यक दुष्टों का नाश हो। मुस्तफ़ा इंजीनियर ने कहा कि वे भगवान् श्री कृष्ण से अपने सभी हिन्दू भाइयों के लिए दुआ करते हैं कि सभी के घर परिवार में शांति कायम हो, लोग खुश रहें आपसी भाईचारे के साथ रहें।
मुस्तफा इंजीनियर ने कहा कि आज बड़ा ही महत्त्वपूर्ण दिन है आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है साथ ही स्वतंत्रता दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुस्तफा ने कहा आओ हम सब मिलकर भाईचारे का सन्देश दें और कहें कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब मिलकर हैं भाई-भाई। हम एक हैं और हमारी एकता को कोई हिला नहीं सकता है जय हिन्द जय भारत।
***
ख़बर 24 एक्सप्रेस