Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / एक एमएमएस और अनम खान बन गयी आइटम गर्ल

एक एमएमएस और अनम खान बन गयी आइटम गर्ल

 

बॉलीवुड में काम, नाम और शौहरत हासिल करने के लिए स्ट्रगलर एक्ट्रेस क्या कुछ नहीं करते हैं। बस एक मौके की तलाश में न जाने कितने पापड़ बेलते हैं। लेकिन उन्हें काम नहीं मिल पाता है, वो थक हारकर वापस आ जाते हैं या वो काम के जुनून में कुछ ऐसा कर बैठते जिसके परिणाम उन्हें खुद पता नहीं होते हैं। आज ऐसी ही एक कहानी से हम पर्दा उठाने जा रहे हैं।
ये कहानी है दिल्ली की एक मॉडल अनम खान की। अनम खान को बॉलीवुड में एंट्री मारनी थी लेकिन बतौर आइटम गर्ल।

बहुत हाथ-पैर मारने और जबर्दस्त कोशिशों के बाबजूद भी अनम खान को जब बॉलीवुड में ब्रेक नहीं मिला तब इन्होंने अपने दोस्तों से मदद लेनी चाही। इनके किसी दोस्त ने कॉन्ट्रोवर्शियल स्वामी ओम महाराज के बारे में बताया। चूंकि ओम बिग बॉस का हिस्सा बनकर काफी उल्टी सीधी सुर्खियां बटोर चुके थे इसलिए अनम को लगा कि यहां उनकी दाल गल जाएगी और थोड़ा बहुत स्टार्टअप मिल जाएगा, जिससे कि उनकी गाड़ी पटरी पर आ सके बाकी सब वो देख लेगी।

अनम खान बाबा से मिली और आशीर्वाद स्वरूप बाबा ने जो कुछ अनम को दिया वो शायद ही किसी ने ना देखा हो।
अनम खान लाखों मोबाइल में जा चुकी थी। और वो खुद की, बाबा की वो कड़वी हकीक़त को बयाँ कर रही थी, जिससे अभी पर्दा उठना अभी बाकी था। अनम खान ने साबित कर दिया था कि वो जिस काम के लिए बनी है उसे वही करना है और वही बाबा ने साबित कर दिया कि बाबा को भक्ति या भगवान से कुछ लेना देना नहीं है और ना ही भगवान जैसी किसी चीज में विश्वास है, यहां तक कि बाबा ने कई सार्वजनिक मंचों पर ये तक कह डाला कि वही भगवान है, वही विष्णु का अवतार है। खैर बाबा की रुचि, योगा और ज्ञान को देखकर लगा कि बाबा को अध्यात्म से ज्यादा कामरस में ध्यान है।

ख़ैर इस मसले पर जब हमने मॉडल अनम खान से बात करनी चाही तो अनम ने सब स्वीकार किया कि वो बॉलीवुड में आइटम गर्ल बनना चाहती है क्योंकि हीरोइन बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। अनम के मुताबिक उनको काम मिलने में बहुत सी समस्या आएंगी लेकिन आइटम गर्ल ट्रेंड में हैं और ये लगभग हर मूवी का पार्ट होती हैं जिसकी वजह से वो आइटम गर्ल बनने में अपने सपने को देख रही हैं।

इसी वजह से वो बाबा के पास काम के सिलसिले में गयी थी लेकिन बाबा ने जो सपने दिखाकर उनसे करवाया वो माफ़ करने के काबिल नहीं था। इसीलिए उस गंदे सपने को भुलाकर एक नयी जिंदगी की शुरूआत करना चाह रही हैं और वो बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म से बतौर आइटम गर्ल शुरुआत कर रही हैं।

अनम कहती हैं कि जाने अनजाने में उनसे जो कुछ हुआ उसके लिए वो अपने देश, परिवार, दोस्तों और अपने फैन्स से सच्चे दिल से माफी माँगना चाहती हैं और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की कसम लेती हैं।

 

****

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Follow us :

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, पीएम से हुई ये बातें

अपने दिल लुमिनाटी टूर के बाद दिलजीत दोसांझ काफी खुश नजर आ रहे हैं और …

One comment

  1. Bilkul sahi esa baba ko sja honi chaiya

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp