18 विपक्षी दलों ने उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को सर्वसम्मति से अपना उम्मीदवार चुना है। इससे पहले मंगलवार सुबह विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक आयोजित की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों के बीच उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में गोपाल कृष्ण गांधी सहित दलित नेता प्रकाश अंबेडकर का नाम भी चल रहा था लेकिन सभी दलों ने मिलकर पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी नाम पर सहमति जताई ।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में विपक्षी दलों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का नाम तय किया है।