Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Cricket / चैम्पियंस ट्रॉफी का महामुकाबला: तो क्या भारत पाक फिर से होंगे आमने सामने

चैम्पियंस ट्रॉफी का महामुकाबला: तो क्या भारत पाक फिर से होंगे आमने सामने

 
पाकिस्तान के फ़ाइनल में जाने के बाद अब उम्मीदे जताई जा रही हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पाक एक बार फिर आमने सामने हो सकते हैं। गौरतलब है कि भारत का अगला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ है, वैसे तो बांग्लादेश की टीम को कम नहीं आंक सकते हैं लेकिन फिर भी भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। अगर भारत बांग्लादेश के मैच में बारिश भी बाधा बनती है तब भी ये भारत के पक्ष में ही होगा क्योंकि पॉन्ट्स के मामले में भारत बांग्लादेश से आगे है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि भारत बांग्लादेश के इस हाई वोल्टेज मुकाबले में जीत किसकी होती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दी है। पाकिस्तान 212 रनों का लक्ष्य 77 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने 76 रन और फखर जमान ने 57 रनों की शानदार पारी खेली।
बाबर आजम 38 और मोहम्मद हफीज 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और जेक बॉल को 1-1 सफलता मिली। टॉस जीतकर सरफराज अहमद ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शानदार शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड टीम निर्धारित 50 ओवर भी न खेल सकी और सिर्फ 211 रन पर ढेर हो गई।

Check Also

IND vs NZ Live Score: भारत की तूफानी शुरुआत, 4 ओवर में 30 रन बनाए, न्यूजीलैंड ने 252 रन का लक्ष्य दिया

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा …

Leave a Reply